हल्द्वानी: काठगोदाम गौला बैराज में सोमवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक महिला ने तेज बहाव पानी में छलांग लगा दी। घटना 12 बजे की है। तीस वर्षीय महिला ने डेम के एक नबंर गेट से अपनी जान देने के लिए पानी के तेज बहाव में छलांग मार दी, इसके बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच बैराज पर गस्त कर रहे उत्तराखंड जल पुलिस के तैराक मनोज बहुखंडी ने अपनी जान की परवाह करते हुए नदी में छलांग लगा दी और महिला को पानी से बाहर निकाला।
तैराक मनोज के इस मिशन को कामयाबी तक पहुंचाने के लिए उनके साथी सिपाही दिनेश प्रसाद ने भी उनकी मदद की। दोनों पुलिस कर्मियों के साहस ने मौत को मात देकर महिला को एक नया जीवन दिया। महिला की पहचान राशिदा पत्नी नजाकत निवासी बनभूलपुरा लाइन नम्बर 17 के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि घर पर किसी कलह के चलते उसने नदी में छलांग लगा दी। महिला को पानी से निकालने के बाद मामले की सूचना काठगोदाम पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची 108 की मदद से महिला को हल्द्वानी के ब्रजलाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों ही सिपाहियों को काफी प्रशंसा की। लोगों की मानें तो अगर मनोज ने वक्त रहते छलांग नहीं लगाई होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।