Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: हम तो सो जाते हैं लेकिन ये युवाओं की टीम निकलती है भूखों का पेट भरने….


हल्द्वानी:भूपेंद्र रावत: जिन्हें देख कर गरीब, मजदूरी करने वाले मजदूर, रिक्शा चालक समेत राहगीरों के चेहरे खिल जाते है, यह कोई और नहीं हल्द्वानी के कुछ युवाओं की टीम है जिन्होंने एक अच्छे काम को मुहीम बना दिया है, जिसकी चर्चा पूरे शहर ही नहीं जिले में भी हो रही है।

सम्पूर्ण विश्व के सभी धर्मों में अन्नदान यानी भोजन का दान सबसे बड़ा दान कहलाता है। हल्द्वानी के युवाओं ने प्रण लिया कि शहर में कोई भी आदमी रात को भूखा न सोए, इस मुहिम का नाम रोटी बैंक रखा गया, जिसका संचालन के लिए कुछ ही युवा सामने आए जो अपने-अपने घर मे भोजन बनाकर फुटपाथ पर सो रहे रिक्शा चालक, जरूरतमंदो के साथ साथ रोडवेज बस अड्डे और रेलवे स्टेशनों पर राहगीरों को रात का भोजन कराते थे।

Join-WhatsApp-Group

रोटी बैंक को लगभग 3 महीने हो चुके है जहाँ पहले चन्द युवा संचालित किया करते थे अब लगभग दो दर्जन के अधिक युवा रोजाना अपनी सेवा देते है। लगभग दो दर्जन घरों के चूल्हों से बनाया गया भोजन रात को मलिन बस्तियों के साथ साथ फुटपाथ पर गरीब तक पहुंचाया जाता है। जिसमे रोटी बैंक के सभी सदस्यों के घर रोटी, सब्जी, दाल, चावल आदि बनता है जिसकों इनके द्वारा सुनयोजित तरीके से वाट्सअप ग्रुप के माध्यम से अंजाम तक पहुचाने का कार्य किया जाता है। रोटी बैंक के संस्थापक हेमंत राजपूत समेत उनके सहयोगी युवाओ ने बताया कि वह बारात के सीजन में बारात में बचे हुए भोजन को बर्बाद होने के बजाय जरूरतमन्दो तक पहुचाने की कोशिश करते हैं।

साहस होम्योपैथिक की ये टिप्स मानसिक रोग से दिलाएगी निजात

हल्द्वानी के युवाओं ने रोटी बैंक के माध्यम से सेवा करने का मन बनाया, जरूरतमन्दों तक भोजन पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है, साथ ही सोशल मीडिया पर स्थानीय लोगो द्वारा रोटी बैंक की सराहना की जा रही है। हल्द्वानी रोडवेज बस अड्डे पर सीमान्त पर्वतीय क्षेत्रों से आये राहगीरों ने भोजन करने के बाद युवाओं की तारीफ करते हुए कहा कि वह समाज के लिए अच्छा कार्य कर रहे है।  जिस तरह हल्द्वानी में युवाओ द्वारा रोटी बैंक मुहिम संचालित की जा रही है इसी तरह अगर देश के सभी शहरों में युवाओ के साथ साथ अन्य वर्गों द्वारा सेवा भाव सामने आए तो शायद ही कोई रात को भूखा सो पायेगा।

To Top