हल्द्वानी:पिछले कुछ वक्त हल्द्वानी शहर के रास्ते पहाड़ी इलाकों में नशे की समाग्री का व्यापार तेजी से फैल रहा है। नशे की तरफ युवाओं का आकर्षित होना भविष्य को अंधेरे की तरफ ले जा रहा है। वहीं नशे के चलते शहर में कई बड़ी वारदातनश भी सामने आई हैं।
नैनीताल एसएसपी सुनील मीणा के आदेशानुसार जनपद में नशे के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में 28-4-2019 को थाना बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा बनभूलपुरा से अभियुक्त अरशद पुत्र आरिफ निवासी मौहल्ला.टांडा दादा मियां की गली थाना बहेडी एजनपद बरेली उम्र.26 वर्ष को 3.5 ग्राम स्मैक व अभियुक्त मुजाहिद पुत्र बहार अली शाह निवासी गफूर बस्ती एवं बनभूलपुरा उम्र.20 वर्ष को 3.0 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया ।
पूछताछ के दौरान आरोपी अरशद द्वारा बताया गया कि वह बहेडी का रहने वाला है तथा सेन नगर बहेडी से सुबह के समय स्मैक खरीदकर हल्द्वानी में जो स्मैक बेचने वाले लडकों को स्मैक लाकर देता था तथा शाम को वापस बहेडी चले जाता था । वहीं अभियुक्त मुजाहिद द्वारा बताया गया कि वह अरशद उपरोक्त से स्मैक लेकर पुडिया बनाकर मंहगे दामों में बेच था। पुलिस आरोपियों के पास से 6.5 ग्राम स्मैक व 7100 रुपये नगदी बरामद की है।