हल्द्वानी: जिले में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। एक बार फिर पुलिस ने हल्द्वानी में एक स्मैक तस्कर को पकड़ा है। आरोपी के पास से पुलिस को 10 ग्राम से ज्यादा स्मैक मिली है। वह उत्तर प्रदेश से स्मैक लाकर हल्द्वानी में बेचने की फिराक में था।
खबर के अनुसार बनभूलपुरा थानाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में उ0नि0 कृपाल सिंह, आरक्षी मुन्ना एवं आरक्षी परवेज थाना बनफूलपुरा द्वारा थाना क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने एक युवक की चैकिंग की तो उसके पास 10.7 ग्राम स्मैक निकली। आरोपी की पहचान आरिफ पुत्र मुमताज निवासी मुड़िया थाना बहेड़ी के रूप में हुई वह बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहता है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बहेडी से स्मैक लेकर आया था। यह काम वह फोन के माध्यम से करता है। आरोपी पहले भी जेल जा चुका है और पुलिस अधिक रिकॉर्ड जानने के लिए बहेड़ी थाना पुलिस से संपर्क में है। आरोपी के खिलाफ धारा-8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।