Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: AAP में शामिल हुए सामाजिक कार्यकर्ता डिंपल पांडे, मिली अहम ज़िम्मेदारी


हल्द्वानी: देश की राजधानी की सत्ता पर काबिज़ आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में भी धीरे धीरे खुद को स्थापित कर रही है। लगातार लोगों के बीच में जाकर और प्रदेश के अहम चेहरों को अपने साथ जोड़ कर पार्टी 2022 विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जोरो शोरो से जुटी हुई है।

इसी कड़ी में हल्द्वानी के काफी मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता और व्यापारी डिंपल पांडे ने भी अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। पार्टी ने डिंपल पांडे को अपने साथ जोड़ने के फौरन बाद ही बड़ी ज़िम्मेदारी सौंप दी है। उन्हें हल्द्वानी महानगर अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:छात्रनेता सुंदर आर्य की मौत के मामले में पुलिस ने प्रेमिका को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोरोना रफ्तार तेज, कुल 8 इलाकों में लगा लॉकडाउन, लिस्ट देखें

शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू ने डिंपल पांडे पांडे का स्वागत किया। साथ ही उन्हें सदस्या दिलाई गई। इस दौरान भारी मात्रा में आम आदमी पार्टी और डिंपल पांडे के समर्थक कार्यालय में मौजूद रहे।

आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने और हल्द्वानी महानगर अध्यक्ष बनाए जाने पर डिंपल पांडे ने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पूरे देश के सामने अपने विजन को रोल मोडल के तौर पर रखा है। डिंपल पांडे ने कहा कि केजरीवाल के कामों से प्रेरणा लेते हुए ही उन्होंने पार्टी ज्वाइन की है। उन्होंने कहा कि वे पार्टी को विधानसभा चुनाव में जिताने के लिए जी जान से मेहनत करेंगे।

इस मौके पर आप के प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू ने कहा कि पार्टी अपने संगठन को मजबूती देने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को आम आदमी पार्टी से बहुत उम्मीदें हैं, जिसके लिए लोग आप को विकल्प नहीं बल्कि मुख्य पार्टी के रूप में देख रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस के मामले बढ़े तो उत्तराखंड सरकार ने DGP को लिखा पत्र और जारी किए निर्देश

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड़ में 2400 पार हुए एक्टिव मरीज, आज आपके जिले में कितने केस मिले, देखें

यह भी पढ़ें: धोनी का सिक्स और मिट्टी में सनी गंभीर की जर्सी,बच्चे-बच्चे को याद है 2011 की वो ऐतिहासिक रात

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:नेपाल से दूरी होगी कम, रेलवे लाइन का विस्तार बढ़ाएगा पर्यटन

To Top