देहरादून: क्रिकेट के मैदान से हल्द्वानी शहर के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। खिलाड़ियों के बाद अब क्रिकेट के गुरु शहर का नाम रोशन कर रहे हैं। बीसीसीआई ने उत्तराखण्ड में आयोजत हुए लेवल ए कोचिंग कोर्स के दूसरे बैच के नतीजे घोषित कर दिए हैं। हल्द्वानी व कुमाऊं में क्रिकेट कोचिंग को लेकर विख्यात दान कन्याल ने केवल एक कोचिंग कोर्स उत्तीर्ण कर लिया है। इसके अलावा दान सिंह कन्याल ने लेवल-बी के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।
लेवल-बी के लिए भी क्वालीफाई करने के लिए 150 में से 105 अंक लाने थे और दान सिंह कन्याल ने 110 अंक हासिल किए। वहीं मोहन गोसाई के सबसे ज्यादा 128 अंक आए। बता दें कि कोर्स का आयोजन नेशनल क्रिकेट एकेडमी ने 1 अप्रैल से 8 अप्रैल तक राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में किया था। इस कोर्स के लिए करीब 21 खिलाड़ियों ने अप्लाई किया था। कुल 11 खिलाड़ी लेवल बी कोचिंग कोर्स के लिए क्वालीवाई करने में कामयाब हुए हैं।
बात नैनीताल जिले की करें तो दान सिंह कन्याल एकलौते खिलाड़ी है, जिन्होंने लेवल बी के लिए क्वालीवाई किया है।
वहीं लेवल कोर्स में नैनीताल जिले से क्रिकेट कोच महेंद्र बिष्ट, दीपक मेहरा, विनय जोशी और मोहम्मद इकरार उत्तीर्ण हुए हैं। यह पहला मौका था जब उत्तराखण्ड में बीसीसीआई व नेशनल क्रिकेट एकेडमी द्वारा कोचिंग कोर्स कराया।
दान सिंह कन्याल क्रिकेट में पिछले 20 सालों से कोचिंग दे रहे हैं। इस बारे में उन्होंने कहा कि राज्य में क्रिकेट को मान्यता मिलने से खिलाड़ियों के अलावा क्रिकेट के हर विभाग को फायदा हुआ है। राज्य की टीम के अलावा कोचिंग, अंपायरिंग, वीडियो अनेलिस्ट और स्कोर्र के रूप में भी अपना करियर बनाया जा सकता है।