Nainital-Haldwani News

हल्द्वानीः गौला नदी में अचानक पानी आने से बहे डंपर,बाल-बाल बची लोगों की जान


हल्द्वानीः गौला नदी में अचानक पानी आने से बहे डंपर,बाल-बाल बची लोगों की जान

हल्द्वानीः हल्द्वानी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां शहर में गौला नदी में अचानक छोड़े गए पानी में खनन निकासी गेटो में खनन करने आए डंपर डूब गए। सिंचाई विभाग और वन विकास निगम के आपसी तालमेल न होने के चलते खामियाजा वाहन स्वामियों को भुगतना पड़ा। अचानक नदी में आए पानी की वजह से मजदूरों और वाहन स्वामियों को भागने तक का मौका नहीं मिला। किसी तरह वाहन स्वामियों और मजदूरों ने अपनी जान बचाई। और देखते ही देखते गौला में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।

बता दें कि पानी के आने से गोरापड़ाव और मोटाहल्दू खनन गेट में मजदूरों ने दौड़ लगाकर अपनी जान बचाई तो वही तीन डंपर नदी में बह गए। इसके चलते वाहन स्वामी काफी आक्रोश में हैं। उन्होने आक्रोश जताते हुए कही की अधिकारियों ने बिना किसी अलार्म के गेट खोल दिया गया। वहीं सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अलार्म बजाने के साथ ही निगम को सूचना भी दी गई थी। सुबह पानी की मात्रा कम होने के साथ -साथ गेट भी खुले हुए थे। तभी अचानक 8000 क्यूसेक पानी पहाड़ में बरसात होने की वजह से बढ़ गया जिस वजह से गौला नदी उफान पर आ गई।

Join-WhatsApp-Group
To Top