Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में बारिश के बाद गौला पुल का सरफेस टूटा, अप्रोच रोड भी दबने लगी…

हल्द्वानी: नैनीताल जिले में बारिश की वजह से काफी नुकसान हुआ है। कई जगह भूस्खलन हुआ है तो कई जगहों पर नदी और नाले उफान पर हैं। वहीं हल्द्वानी की मुख्य सड़कों ने तालाब की शक्ल ले ली है। इसी बीच भारी बारिश की वजह से गौला नदी का जलस्तर भी बढ़ा है। इसके चलते गौला पुल की अप्रोच रोड को भी नुकसान पहुंच रहा है। बीते दिन पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने पुल का निरीक्षण भी किया।

गौलापुल को कुमाऊं की लाइफलाइन कहा जाता है। ये पुल हल्द्वानी को मैदानी इलाकों से जोड़ता है। इसके साथ ही गौलापार व चोरगलिया जाने का ये एक मुख्य मार्ग है। रोजाना हजारों वाहन पुल से गुजरते हैं। साल 2021 में आई बारिश की वजह से पुल को श्रति पहुंची थी और अप्रोच रोड का एक हिस्सा टूट गया था। मौजूदा वक्त में पुल के दवाब को कम करने के लिए पुलिस-प्रशासन ने बैरीकेड लगा रास्ते को बंद कर दिया है। मौजूदा बारिश में गौला पुल का सरफेस खराब हो रहा है। सरिया दिखने के साथ अप्रोच रोड भी दब रही है। एनएचआई के अधिकारियों ने इसे जल्द दिखाने की बात कही है।

बता दें कि साल 2008 में भी गौला पुल गिर गया था। उस वक्त गौला पुल को उत्तर प्रदेश निर्माण निगम ने बनाया था। तब इसकी लागत साढ़े नौ करोड़ थी। पुल को दोबारा खड़ा किया गया और दूसरी बार वुडहिल इंफ्रास्टकचर लिमिटेड ने इसे बनाया। तीन चरण में कुल 19.77 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। पुल की कुल लंबाई 364.76 है। लेकिन अब बार-बार बारिश की वजह से पुल को नुकसान पहुंच रहा है। देखना होगा कि इस पुल को किस तरह से सुरक्षित किया जाता है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान की चेतावनी को देखते हुए नैनीताल में भी पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है सुबह से लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी नाले और रपटे उफान पर हैं। एसएसपी पंकज भट्ट का कहना है कि जल पुलिस एसडीआरएफ और सभी थाना चौकियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है, साथ ही लोगों से नदी और नहरों के किनारे जाकर सेल्फी खींचने पर प्रतिबंध लगाया गया है इसके अलावा हल्द्वानी चोरगलिया मार्ग और हल्द्वानी रामनगर मार्ग में अचानक आने वाले रपटों पर दोनों तरफ पुलिस तैनात की गई है ताकि लोग अनावश्यक जान जोखिम में डालकर रपटों को पार न करें साथ ही सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों से भी पुलिस लोगों को रेड अलर्ट के चलते नदियों के किनारों न जाने की की अपील कर रही है।

To Top