Nainital-Haldwani News

सुशीला तिवारी की बायोकेमिस्ट्री मशीन हुई खराब, हजार मरीजों की नहीं हो पाई जांच


हल्द्वानीः स्वास्थ्य का अधिकार जनता का सबसे पहला अधिकार होतो है लेकिन शहर में बेहतर सवास्थ्य सेवाओं के अभाव में रोजाना हजारों लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शहर में बीते कुछ दिनों से स्वास्थ्य सेवाऐं चरमरा चुकी हैं। इसके चलते लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सरकारी अस्पताल का तो भगवान ही मालिक है। शहर के सुशीला तिवारी अस्पताल में बायोकेमिस्ट्री मशीन खराब होने की वजह से खून संबंधी जांचें ठप पड़ गई। इसके वजह से करीब एक हजार मरीजों की खून संबंधी जांच नही हो सकी।

बता दें कि अस्पताल में बायकेमिस्ट्री की दो मशीनें हैं। मंगलवार को मशीन के पाईप में लीकेज होने की वजह से खून जांच ठप पड़ गई। बायोकेमिस्ट्री जांच करने वाली मशीन खराब होने की वजह से किडनी, सोडियम, पोटेशियम, यूरिक एसिड, एसजीओटी, ब्लोरोबिल और दिल की बीमारियों की जांच नहीं हो पाई। ओपीडी में आए मरीजों की जांच नही हो सकी और उनको बाहर से जांच करानी पड़ी।

वहीं अस्पताल में ओपीडी और आईपीडी में एक दिन में करीब एक हजार मरीजों की जाती है। लेकिन मशीन खराब होने की वजह से मंगलवार को इलाज कराने आए मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। राजकीय मेजिकल कालेज के प्राचार्य डॉक्टर सीपी भैसोड़ा का कहना है कि दोनों मशीनें खराब होने के बाद इसको सही कराने की सूचना इंजीनियर को दे दी गई है। और जल्द ही मशीनें ठीक कर दी जाएंगी।

To Top