Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में डेंगू के डंक का कहर, दो और मरीजों की हुई मौत


हल्द्वानीः शहर में डेंगू के डंक का प्रकोप बढ़ते ही जा रहा है। ऐसा ही एक मामला सुशीला तिवारी से सामने आया है जहां आज डेंगू से एक महिला की मौत हो गई है। वहीं महिला के पति ने आरोप लगाया है कि महिला का इलाज करने के बदले उसे दूसरे शहर में रेफर करवा दिया गया।

बता दें कि काबुल का बगीचा निवासी शमीम सिद्दीकी की पत्नी आशिया सिद्दीकी उम्र 37 साल को पिछले कुछ दिनों से बुखार था। उसे इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद डॉक्टरों ने उसे बरेली के लिए रेफर कर दिया। परिवारवालें उसे राममूर्ति अस्पताल लेकर जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही आशिया ने दम तोड़ दिया।

max face clinic haldwani

मामले के बाद सुशीला तिवारी अस्पताल के डॉक्टरों ने पिछले 24 घंटे में किसी मरीज की डेंगू से मौत होने से साफ इंकार कर दिया है। वहीं डेंगू के वजह से इन्द्रानगर निवासी शहजान उम्र 10 वर्ष की भी मौत हो गयी है। बता दें कि उसका इलाज भी सुशीला तिवारी अस्पताल में ही चल रहा था। परिवारवालों का कहना है कि शहजान को भी डेंगू हुआ था। मामले के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है।


लालकुआं सूरज हत्याकांड का खुलासा, 3 ITBP जवान गिरफ़्तार, हुई थी मारपीट

शिक्षा के क्षेत्र में किया बड़ा काम, अब देवभूमि की टीचर का राष्ट्रपति करेंगे सम्मान

शराब पीकर चल रहा था वाहन, CPU ने रोका तो हेलमेट से किया वार, फाड़ दी वर्दी

खेलों में भी था जेटली का बड़ा मान, सलामी बल्लेबाज को शादी के लिए दिया था अपना घर

To Top