Nainital-Haldwani News

वीडियो वायरल हल्द्वानी, महिला को महंगा पड़ गया जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करना


हल्द्वानी: एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला नुसूचित जाति के युवक को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर रही है। यह वीडियो बिंदुखत्ता का है। जहां युवक घर बनाने के संबंध में अपने प्लॉट पर गया था जो कि राजीव नगर प्रथम में है। इसी दौरान एक महिला वहां पर आती है और उसे वहां पर मकान ना बनाने की बात कहती है। युवक ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो में महिला बार-बार जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करती नजर आती है। पुलिस के सामने मामला पहुंचा तो उसने महिला के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। दलित समुदाय ने भी महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर मोर्चा खोल दिया है।

जानकारी के अनुसार रविवार को बिंदुखत्ता टेंट चौराहा निवासी युवक विजय टम्टा पुत्र चतुर राम भवन निर्माण के लिए राजीवनगर प्रथम पहुंचे थे। इस दौरान पड़ोस में रहने वाली महिला गुड्डी पांडे पत्नी जर्नादन पांडे ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर युवक को खरीखोटी सुना दी। युवक ने महिला का वीडियो बना लिया। सोमवार को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। तो इसके बाद लोग महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। युवक ने कोतवाली पुलिस में महिला के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस की ओर से भी साफ किया गया है कि अगर कोई इस वीडियो को माहौल खराब करने हेतू शेयर करता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Join-WhatsApp-Group
To Top