हल्द्वानी। गुलदार की खाल का सौदा करने आये दो तस्करों को वन, पुलिस की संयुक्त एस ओ जी टीम ने पकड़ा है दोनों के पास से एक खाल बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग है
वन विभाग ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।
तराई केंद्रीय वन प्रभाग की एस ओ जी ने मंगलवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर गोला पार पुल से दो लोगों को पकड़ा है। इनकी तलाशी लेने पर नाबालिग लड़के के पास बैग से गुलदार की खाल बरामद हुई। पूछताछ में दोंनो ने अपने नाम हयात सिंह उर्फ विक्की पुत्र बलवंत सिंह निवासी मंदिर मार्ग गोपेश्वर और महावीर बिष्ट पुत्र चन्द्र सिंह बिष्ट निवासी तपोवन जोशीमठ बताया है। जांच में सामने आया है कि वे जोशीमठ से खाल लेकर आये थे। वह यहां हल्द्वानी में किसी महेश को बेचने आये थे। दोनों सौदा करते इससे पहले धरे गए। वन एस ओ जी ने वन्य जीव के अंग, खाल की तस्करी करने वाले गिरोह का सुराग खोजने में जुट गई है। टीम में एस ओ जी प्रभारी रूप नारायण गौतम, कैलाश कपिल, कुंदन कठायत आदि शामिल थे