Chamoli News

उत्तराखंड बड़ी खबर, खेत में मृत मिले आधा दर्जन से ज्यादा कौवे,निजमुला घाटी में दहशत


देहरादून: कोरोना वायरस के माहौल के बीच बर्ड फ्लू की दस्तक ने पूरे राज्य में सनसनी मचा दी है। विभिन्न जिलों से पक्षियों के मरने की घटनाएं सामने आ रही है। देहरादून और कोटद्वार में बर्ड फ्लू के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। मंगलवार शाम हल्द्वानी में एक कौवां मृत पाया गया था। इसी तरह की एक खबर सामने आ रही है चमोली जिले से… मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार निजमुला घाटी में आधा दर्जन से ज्यादा कौवों के मरने से सनसनी फैल गई है। बुधवार यह सभी कौवे इरानी गांव के खेतों में मिले हैं। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने बदरीनाथ वन प्रभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों ने दे दी है।

लगातार सामने आ रही घटनाओं के बीच पशुपालन विभाग की ओर से कहा गया है कि मृत कौवों की जांच में जो वायरस सामने आया है, वह बर्ड फ्लू के मुख्य वायरस के मुकाबले कम घातक है। हालांकि मंत्री रेखा आर्य ने पशुपालन विभाग को सतर्क कर दिया है। पशुपालन विभाग ने लोगों से बर्ड फ्लू को लेकर सर्तक रहने की अपील की है। इसके अलावा किसी भी अफवाह से दूर रहने को भी कहा गया है। लोगों के लिए हेल्प लाइन नंबर 18001208162 भी जारी किया गया है। विभाग की ओर से कहा गया है कि अगर कोई मृत पक्षी मिलता है तो उसे छुए नहीं, ना ही उसे दफानाने की कोशिश करें…इस बारे में तुरंत विभाग को जानकारी दें। ताकि उन्हें सैंपल के लिए भेजा जाए।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: योगनगरी ऋषिकेश में पहली बार सुनाई दिया ट्रेन का हॉर्न, केवल एक यात्री ने किया सफर

यह भी पढ़ें: बर्ड फ्लू:हल्द्वानी पालम सिटी कॉलोनी में मिला मृत पक्षी,जांच के लिए भेजा जाएगा सैंपल

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार का Sea-Plan, अब पानी के ज़रिए पर्यटक पहुंचेंगे उत्तराखंड

यह भी पढ़ें: देहरादून से जयपुर और अन्य दो शहरों के लिए शुरू हुई हवाई सेवा,शेड्यूल पर डाले नजर

To Top