Nainital-Haldwani News

नैनीताल: दिव्यांगजनों के लिए 19 जुलाई से लगेंगे स्पेशल टीकाकरण शिविर, देखें लिस्ट

नैनीताल: दिव्यांगजनों के लिए 19 जुलाई से लगेगा स्पेशल टीकाकरण शिविर, देखें लिस्ट
Ad

हल्द्वानी: जिले के तमाम दिव्यांगजनों को राहत मिलने वाली है। 18 वर्ष से ऊपर के सभी दिव्यांगों के लिए जिलाधिकारी गर्ब्याल ने स्पेशल टीकाकरण शिविर लगाने की बात कही है। 19 जुलाई से शुरू हो कर 7 अगस्त तक अलग अलग जगहों पर दिव्यांग प्रमाण-पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड के आधार पर टीका लगाया जाएगा।

नैनीताल डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 का टीकाकरण एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा मौके पर यूडीआईडी कार्ड बनाये जाने हेतु आवेदन ऑनलाईन किया जायेगा। इसके अलावा जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र, हल्द्वानी शिविर में दिव्यांगजनों को चिन्हित किया जाएगा जिससे उन्हें जरूरत के हिसाब से कृत्रिम अंग, पेंशन आदि अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा सके।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार का बड़ा कदम, तीन महीने पहले ही पर्वतीय जिलों को भेज दिया जनता का राशन

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:कोरोना Curfew 20 जुलाई तक बढ़ाया गया,पर्यटक स्थल पर डीएम लगा सकते हैं प्रतिबंध

टीकाकरण की तिथि – शिविर की जगह

19 जुलाई 2021 – विकास खण्ड हल्द्वानी के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कार रोड लालकुआं

22 जुलाई 2021 – विकास खण्ड कोटाबाग के रा0इ0का0 कालाढुंगी

26 जुलाई 2021 – विकास खण्ड रामनगर के रा0इ0का0 मालधनचैड

28 जुलाई 2021 – विकास खण्ड भीमताल के पंचायत भवन बानना

31 जुलाई 2021 – विकास खण्ड रामगढ के पीडब्लूडी डाक बंगला नथुवाखान

03 अगस्त 2021 – विकास खण्ड ओखलकाण्डा के पीडब्लूडी डाक बंगला पतलोट

05 अगस्त 2021 – विकास खण्ड बेतालघाट के मिनी स्टेडियम बेतालघाट

07 अगस्त 2021 – विकास खण्ड धारी के जन मिलन केन्द्र धानाचुली

जिलाधिकारी गर्ब्याल ने बताया कि आवश्यकतानुसार दिव्यांगजनों को शिविर तक लाने ले जाने हेतु वाहन, पीने का पानी, जलपान आदि की व्यवस्था समाज कल्याण विभाग द्वारा जिला योजना के कल्याण शिविर अथवा दिव्यांग शिविर मद से की जाएगी।

यह भी पढ़ें: करीब 33 हज़ार पर्यटकों ने किया नैनीताल का रुख, ढाई हज़ार लोगों को No Entry

यह भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा से बढ़ेगा कोरोना का खतरा, IMA ने मुख्यमंत्री धामी को पत्र लिखकर चेताया

संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी कि वे निर्धारित तिथि को टीकाकरण शिविर को सफल बनाने हेतु संबंधित ग्राम विकास अधिकारी, राजस्व उपनिरीक्षक एंव सहायक समाज कल्याण अधिकारी की तैनाती सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही हर तिथि पर हुए टीकाकरण सूची डीडीआर हल्द्वानी द्वारा तैयार कर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं इस कार्यालय को उपलब्ध करायेगे।

डीएम ने बताया कि शिविरों में टीकाकरण कार्य सुबह 11 बजे से शुरू किया जायेगा। डीडीआरसी शिविर में टीकाकरण हेतु आने वाले दिव्यांगजनों को पहले से ही अवगत किया जाएगा। डीएम गर्ब्याल ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को शिविर में भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु दिये गये दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार देगी जिलाधिकारियों को पावर,वीकेंड पर फैसला लेने की मिलेगी छूट

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में 12वीं पास को मिलेगा डायरेक्ट प्रवेश,PG डिप्लोमा कोर्स समाप्त

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top