हल्द्वानी: क्रिकेट के मैदान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। विजय हजारे टीम के ऐलान के तुरंत बाद उत्तराखंड क्रिकेट टीम के हेड कोच वसीम जाफर ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को इस्तीफा भेजा है। उनके फैसले के पीछे का कारण फिलहाल सामने नहीं आया है। वहीं क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से भी कोई बयान सामने नहीं आया है। हालांकि इस्तीफा भेजने की पुष्टि वसीम जाफर ने की है। हल्द्वानी लाइव ने सीएयू के पदाधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन नंबर स्वीच ऑफ आया।
बता दें कि भारत के पूर्व क्रिकेट वसीम जाफर ने जुलाई 2020 में उत्तराखंड क्रिकेट टीम के हेड कोच का पद संभाला था। इसके बाद उत्तराखंड क्रिकेट टीम ने सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में प्रतिभाग किया था लेकिन टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। उसके 5 में से केवल एक मुकाबले में जीत हासिल हुई। टूर्नामेंट में प्लइंग 11 और बैटिंग ऑर्डर को लेकर भी चर्चा हो रही थी। टीम मैनेजमेंट के फैसलों ने सभी को चौकाया था। जाफर ने इस्तीफा क्यों दिया… यह अब चर्चा का विषय बन गया है।