हल्द्वानी: सीबीएसई द्वारा हिमालय विद्या मंदिर को ‘ए’ श्रेणी का प्रमाण पत्र दिया गया है। विद्यालय को यह प्रमाण पत्र उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए दिया गया है। आपको बता दें कि विगत 2 वर्षों से विद्यालय द्वारा शत-प्रतिशत परिणाम दिया गया है।
दरअसल पिछले 2 वर्षों से हिमालय विद्या मंदिर में दसवीं और बारहवीं कक्षा का परिणाम 96 परसेंट से भी अधिक रहा है। इन्हीं सर्वोत्तम परिणामों से प्रभावित हो कर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी सीबीएसई ने विद्यालय को सम्मानित किया है।
सीबीएसई, नई दिल्ली के क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून द्वारा हिमालय विद्या मंदिर को उत्कृष्ट विद्यालय की श्रेणी में रखा गया है। इतना ही नहीं उच्च श्रेणी में रखने के साथ साथ विद्यालय को ऋण भी प्रदान की गई है।
इस शानदार प्रदर्शन पर हिमालय विद्या मंदिर के मैनेजर सौरभ मिश्रा ने खुशी जताई। उन्होंने प्रसन्नता के साथ विद्यालय के शिक्षक गण एवं विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने आने वाले वर्षों में भी इसी तरह के शानदार और उत्तम प्रदर्शन की कामना की है।
हिमालय विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य संजय मिश्रा ने भी प्रसन्नता पूर्वक बधाई दी। उन्होंने भी इस उपलब्धि पर सभी अध्यापक गण व विद्यार्थियों को बधाई दी।
यह भी पढ़ें: एक्शन में दिखी उत्तराखंड पुलिस, एक महीने के अंदर पकड़े 650 से ज़्यादा बदमाश
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी के आर्यन जुयाल को मिली उत्तर प्रदेश घरेलू टीम में जगह,पिछले साल जड़ा था शतक
यह भी पढ़े: रोडवेज बस और दफ्तर के अंदर उड़ा रहे थे हुक्के का धुआं, चालक सहित तीन कर्मचारी बर्खास्त