Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी के हिमालया स्कूल की नेक मुहिम,आर्थिक तंगी ना बने शिक्षा में रुकावट

हल्द्वानीः शिक्षा का अधिकार सभी छात्र-छात्राओं का सर्वोदय अधिकार है। शिक्षा के अधिकार को बढ़ावा देने के लिए कई स्कूल सामने आए हैं। नए सत्र से पहले कई स्कूलों ने मुहिम शुरू की है। इस लिस्ट में हल्द्वानी का हिमालया विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल भी शामिल है, जिसने 11 वीं कक्षा की छात्राओं को 50 प्रतिशत स्कॉरशिप देने का फैसला किया है। वहीं नर्सरी क्लास में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की फीस माफ की गई है ताकि आर्थिक कमी के चलते किसी भी बच्चे की शिक्षा अधूरी ना रह जाए।

जैसा की सब जानते हैं कि हिमालया स्कूल जो कि अपने अनुभवी अध्यापकों, सुव्यवस्थित विज्ञान प्रयोगशालाओं, कंप्यूटर की विशेष लैबों, इंग्लिश स्पीकिंग ,वातावरण और कई अन्य गतिविधियों जैसे की संगीत, डांस ड्रामा के लिए और अपने विशाल प्ले ग्राउंड के लिए पूरे शहर में जाना जाता है। शहर से स्कूल का दशकों से नाता रहा है। स्कूल से निकले कई बच्चों ने विख्यात संस्थानों में प्रवेश पाया है। प्रतिदिन विद्यार्थी का विकास ही स्कूल का लक्ष्य है, खासकर स्मार्ट तकनीक से। स्कूल के बच्चे अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर वक्त-वक्त पर सामाजिक संदेश भी देते हैं। वहीं स्कूल दूर दराज के इलाकों के लिए स्कूल की स्पेशल बसों की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है।

बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए स्कूल आए दिन अलग-अलग कार्यक्रम करवाता है साथ ही स्कूल के शिक्षक अपने विद्यार्थियों पर काफी ध्यान देते हैं। विद्यार्थियों के अच्छे नतीजों और कामयाबी के लिए प्रबंधक ने स्कूल के सभी अध्यापकों को श्रेय दिया। उनका कहना है कि हम तो मॉडल बनाते हैं, उसे फ्लोर पर टीचर उतारते हैं और कामयाबी की राह पर विद्यार्थी चलते हैं।

To Top