नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश से बस के खाई में गिरने की खबर सामने आ रही है। बस पर्यटकों से भरी हुई थी। इस हादसें 26 लोगों के घायल होने की सूचना सामने आ रही है।26 यात्रियों में से 18 को सोलन जिले के नालाघर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को चंडीगढ़ पीजीआई भेजा गया है।खबर के अनुसार हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में यात्रियों से भरी टूरिस्ट बस गहरी खाई में गिर गई।
इस दुर्घटना में 26 लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि संकरे रास्ते पर मोड़ आने पर ड्राइवर बस पर नियंत्रण नहीं रख सका जिससे वो फिसल गई और यह हादसा हो गया। घायल यात्रियों में से 18 को सोलन जिले के नालाघर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि गंभीर रूप से घायल 8 लोगों को चंडीगढ़ पीजीआई भेजा गया है। यह हादसा बिलासपुर जिले के स्वारघाट उपमंडल के ग्राम पंचायत ‘री’ के पास नेशनल हाईवे 205 गरा मोड़ा पर हुआ।
हादसे की शिकार यह वोल्वो बस पर्यटकों को लेकर मनाली से चंडीगढ़ जा रही थी। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर घायलों को बस से बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया।इस दौरान सुबह तेज बरसात होने से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
Himachal Pradesh: 26 people injured after a tourist bus skidded off the road near Swarghat area in Bilaspur district. 18 injured shifted to hospital in Nalaghar in Solan district, 8 seriously injured shifted to PGIMER at Chandigarh. pic.twitter.com/k7DWaqe7uD
— ANI (@ANI) January 22, 2019