हरिद्वार:आईएएस दीपक रावत जिस अंदाज के लिए जाने जाते हैं वह अंदाज हरिद्वार में कुंभ मेले की तैयारियों के जायजे के दौरान देखने को मिला। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि ने ललतारौ पुल के पास अखाड़े का काम समय से न होने पर सिंचाई विभाग अभियंता से नाराजगी जताई और इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करने की चेतावनी दी। इसके तुंरत बाद पूरी जानकारी लेने के लिए मेला अधिष्ठान निरीक्षण के लिए पहुंची। मेलाअधिकारी दीपक रावत विभाग द्वारा काम में हो रही देरी से नाखुश दिखे। उन्होंने काम को जदल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। सुरक्षा के लिए सबसे जरूरी गंगा घाटों पर सुरक्षा रेलिग और चेन लगाने के निर्देश भी उन्होंने अधिकारियों को दिए।
यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा के पूर्व CDO आईएएस मनुज गोयल को बनाया गया रुद्रप्रयाग का जिलाधिकारी
यह भी पढ़ें:दुनिया के 5वें सबसे बड़े रोपवे का निर्माण उत्तराखंड में होगा,300 करोड़ का होगा खर्चा
मेलाधिकारी दीपक रावत ने हरकी पैड़ी क्षेत्र और ललतारौं पुल क्षेत्र में चल रहे डी-सिल्टिग के काम का निरीक्षण किया। ललतारौं पुल के पास हो रहे काम से अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि नाखुश दिखे। उनकी शिकायत थी कि घाट पर गंगा का पानी पहुंचाने को कहे जाने के बाद भी डी-सिल्टिग का काम नहीं कर रही है। निरीक्षण पर पहुंचे सिंचाई विभाग के अभियंता डीके सिंह को भी उन्होंने आडे हाथ लिया और सीएम से शिकायत करने की चेतावनी दे डाली।
यह भी पढ़ें:बुरी खबर: उत्तराखंड के राकेश डोभाल LOC में शहीद, घर पर चल रही थी दिवाली की तैयारी
यह भी पढें: बस स्टेशन हुए पैक,सीटों के लिए मारामारी,उत्तराखंड रोडवेज की रोजाना कमाई एक करोड़
मेला अधिष्ठान की टीम ने राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि के गुस्से को शांत करवाया। मेलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि ललतारौ पुल के पास गंगा घाट पर पानी न आने और वहां पड़ी गंदगी के गंगा में जाने से श्रीमहंत नाराज थे। उनकी नाराजगी को दूर कर दिया गया है, डी-सिल्टिग का काम जल्द शुरू हो जाएगा। इससे पहले मेलाधिकारी दीपक रावत ने हरकी पैड़ी क्षेत्र में हो रहे मेला निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने डी-सिल्टिग के काम और सुरक्षा रेलिंग लगाने में हो रही ढिलाई से वह नाखुश दिखे। उन्होंने इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए। हालांकि इस दौरान उन्होंने सिंचाई विभाग के किए गए अन्य कार्यों की सराहना भी की।
यह भी पढ़ें:बुरी खबर: उत्तराखंड के राकेश डोभाल LOC में शहीद, घर पर चल रही थी दिवाली की तैयारी
यह भी पढें: बस स्टेशन हुए पैक,सीटों के लिए मारामारी,उत्तराखंड रोडवेज की रोजाना कमाई एक करोड़