देहरादून: राज्य के जो युवा अधिकारी बनने का सपना आंखों में लिए बैठे हैं, उनके लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने नायब तहसीलदार, डिप्टी जेलर आदि के करीब 129 पदों पर भर्ती निकाली है। बता दें कि ये सभी पद लंबे समय से रिक्त चल रहे थे।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने आवेदन आमंत्रित कर दिए हैं। 9 अगस्त से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया 29 अगस्त चल जारी रहेगी। इच्छुक उम्मीदवारों को कम से कम किसी भी स्ट्रीम में ग्रैजुएशन पास होना चाहिए।
यह भी पढ़ें: वंदना कटारिया की हैट्रिक ने किया कॉलोनीवासियों का काम
यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड में जनता को मिलेगी रोपवे और केबिल कार की सौगात, दिल्ली से आई गुड न्यूज
बता दें कि इस भर्ती से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट www.ukpsc.gov.in पर जाना होगा।
इन पदों पर होगी भर्ती
नायाब तहसीलदार
सप्लाई इंस्पेक्टर
डिप्टी जेलर
मार्केटिंग इंस्पेक्टर
श्रमप्रवर्तन अधिकारी
आबकारी निरीक्षक
कर निरीक्षक
गन्ना विकास निरीक्षक
यह भी पढ़ें: नैनीताल जिले में Extra marital अफेयर का मामला,दोनों ने खाया जहर
अभ्यर्थी ध्यान दें कि इस भर्ती में आवेदन करने के न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के सभी आवेदनकर्ताओं को सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी।
इसके साथ ही चयन प्रक्रिया भी साझा की गई है। जानकारी के अनुसार इस भर्ती में ऊमीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के दो चरणों प्रारम्भिक और मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। जिसमें सफल होकर गुजरने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार से होकर भी गुजरना होगा।
यह भी पढ़ें: युवक तीन पत्ती में हारा 25 हजार रुपए, हल्द्वानी पुलिस को दी झूठी लूट की सूचना
यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश से हरिद्वार आ रही बस दुर्घटनाग्रस्त, चट्टान के नीचे दबे यात्री