Sports News

IPL में फिक्सिंग ? मोहम्मद सिराज के खुलासे से मचा हड़कंप


नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान नहीं मगर मैदान के पीछे से एक बड़ी खबर सामने आई है। आईपीएल में फिक्सिंग को लेकर हर किसी की नजरें हमेशा सतर्क रहती हैं। इसी क्रम में विश्व के नंबर एक वनडे गेंदबाज भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद सिराज ने बड़ा खुलासा किया है। मोहम्मद सिराज ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के भ्रष्टाचार रोधी इकाई (ACU) को एक बड़ी जानकारी दी है।

दरअसल, सिराज ने बताया कि IPL 2023 सीजन से ठीक पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान एक व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया था, जिसे टीम के अंदर की जानकारियां चाहिए थी। ऐसा इसलिए क्योंकि वो सट्टे में काफी पैसे हार चुका था। उसने काफी पैसों का लालच भी सिराज को दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

Join-WhatsApp-Group

पूछताछ में पता चला कि व्यक्ति हैदराबाद का ड्राइवर है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि गिरफ्तार होने वाला व्यक्ति कोई सट्टेबाज नहीं, बल्कि मैचों पर सट्टा लगाने का आदी हैदराबाद का एक ड्राइवर था। इस मामले के बाद सिराज की भी तारीफ हो रही है। बता दें कि एस श्रीसंत, अकिंत चव्हाण और अजीत चंदीला द्वारा की गई मैच फिक्सिंग के बाद से बीसीसीआई की एंटी करप्शन टीम काफी अलर्ट रहती है।

To Top