देहरादून: राज्य में घरेलू क्रिकेट के नए सीजन की तैयारी शुरू हो गई है। पिछले साल घरेलू क्रिकेट में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ियों के लिए कैंप का आयोजन होने जा रहा है। इसके बाद सभी जिलों में ओपन ट्रायल्स होंगे। इसी क्रम से प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। सीनियर टीम में हर साल कुछ प्रो खिलाड़ियों को जगह दी जाती है। साल 2018 में रजत भाटिया, विनीत सक्सेना और रंगाराजन को टीम में जगह दी थी। साल 2019 में उन्मुक्त चंद, तन्मय श्रीवास्वत और राहिल शाह को जगह दी थी। साल 2020 सीजन के लिए तीन खिलाड़ियों को प्रो के रूप में एंट्री दी गई है। उत्तराखंड में पिछले दो सालों में किसी भी गेस्ट खिलाड़ी को रिटेन नही किया गया है। इस सत्र के लिए सीएयू ने टीम में आलराउंडर इकबाल अब्दुल्ला, तेज गेंदबाज समद फल्लाह और बल्लेबाज जय गोकुल बिस्टा को बतौर गेस्ट खिलाड़ी शामिल किया है। पढ़ना जारी रखें…
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के लिए राहत, रिकवरी रेट 80 प्रतिशत से ऊपर, अपने जिले का हाल देखें
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में भी अनलॉक-5 की गाइडलाइन जारी, शादी समारोह के लिए मिली बड़ी छूट
खबरों की मानें तो बीसीसीआइ ने नवंबर से घरेलू क्रिकेट शुरू करने की संभावना जताई है। इसके लिए सीएयू ने भी तैयारी शुरू कर दी है। उत्तराखंड ने 2०18-19 सत्र में पदार्पण किया था और प्लेट ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए पहले ही साल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। पिछले साल टीम ग्रुप सी में सात हार और दो ड्रॉ के साथ अंतिम स्थान पर रही। सचिव महिम वर्मा ने कहा कि टीम को अनुभवी खिलाडिय़ों की जरूरत है। इसके लिए सीनियर पुरुष टीम के मुख्य कोच वसीम जाफर, प्लेयर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि ज्ञानेंद्र पांडे और निष्ठा फारसी की सलाह पर तीन गेस्ट खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। पढ़ना जारी रखें…
यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा की नीमा भगत दिल्ली में बनी प्रदेश मंत्री, पूर्वी दिल्ली की मेयर भी रह चुकी हैं
उत्तराखंड मुंबई के सलामी बल्लेबाज जय बिस्टा के साथ पहले ही अनुबंध कर चुका था। पैंतीस साल के समद ने 78 प्रथम श्रेणी मैचों में 287 विकेट चटकाए हैं। तीस बरस के अब्दुल्ला 68 प्रथम श्रेणी मैचों में 213 विकेट हासिल कर चुके हैं। अब्दुल्ला ने इंडियन प्रीमियर लीग 2०11 में नाइट राइडर्स की ओर से शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 विकेट चटकाए थे। पढ़ना जारी रखें…
महाराष्ट्र के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज समद ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 78 मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 287 विकेट झटके हैं। समद का इकोनॉमी रेट 2.71 है। लिस्ट ए में समद ने 44 मैच में 68 विकेट और टी-20 में 54 मैच में 60 विकेट चटकाए हैं। वह राजस्थान रॉयल्स की ओर से आइपीएल में भी खेल चुके हैं। पढ़ना जारी रखें…
यह भी पढ़ें: पिथौरागढ़ में DM, SDM व CDO हुए कोरोना संक्रमित, 3 दिन बंद रहेगा जिला मुख्यालय
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी बेस हॉस्पिटल की बदली हालत से CM हुए खुश, बोले Well done डीएम सविन
बाएं हाथ के बल्लेबाज और गेंदबाज इकबाल अब्दुल्ला ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 68 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 32.28 की औसत से 2486 रन बनाने के साथ ही 213 विकेट चटकाए है। लिस्ट ए में उन्होंने 87 मैच खेले हैं। इसमें 22 के औसत से 1119 रन बनाने के अलावा उन्होंने 121 विकेट झटके। वह आइपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं।