देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की तैयारी तेजी से चल रही है। मोबाइल कनेक्टिविटी के अलावा स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को भी मजबूत किया जा रहा है। वहीं हेली सेवा को लेकर एक अपडेट सामने आया है,जिसके अनुसार केदारनाथ के लिए हेली सेवा बुकिंग 8 अप्रैल से शुरू की जाएगी।
आपको बता दें कि इस साल चार धाम यात्रा के लिए हेली सेवा के किराए में बदलाव किए गए हैं। इस बार 8 हेली कंपनियां नौ हेलीपैड से सेवाओं का संचालन करेगी। इसके अलावा पर्यटन विभाग ने इस बार बुकिंग की जिम्मेदारी आईआरसीटीसी को दी है। सभी यात्रियों को हेली टिकट बुक कराने के लिए आईआरसीटीसी वेबसाइट पर जाना होगा जबकि इस बात का ध्यान रखा जाए की यात्री बिना पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण किये बिना हेली सेवाओं के लिए टिकट बुक नहीं करा सकते हैं।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूकाडा सी रविशंकर ने कहा कि 8 अप्रैल से बुकिंग शुरू हो जाएगी। एक ईमेल आईडी से अधिकतम 6 यात्रियों को टिकट का लाभ मिल पाएगा। वही पूरी यात्रा काल में एक ईमेल आईडी से केवल 12 टिकट ही जारी होंगे उन्होंने कहा कि हेली टिकट को लेकर होने वाली कालाबाजारी को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है। यह बुकिंग heliyatra.irctc.co.in पर की जा सकती है।
टिकट बुकिंग के लिए ये वेबसाइट
हेली सेवा का रूट एक तरफा दोनों तरफ का किराया (प्रति यात्री)
गुप्तकाशी से केदारनाथ 3870 7740
फाटा से केदारनाथ 2750 5500
सिरसी से केदारनाथ 2749 5498