Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: वैंडी स्कूल के दो विद्यार्थियों का हुआ नवोदय विद्यालय में चयन


हल्द्वानी: ग्रामीण इलाकों के बच्चे पढ़ाई के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो दिल को एक अलग ही सुखद अहसास होता है। हल्द्वानी गौलापार स्थित वैंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के दो बच्चों ने भी स्कूल और क्षेत्र का मान बढ़ाया है। दरअसल यहां के दो बच्चों का चयन प्रख्यात विद्यालय नवोदय में हो गया है। ऐसे में सभी शिक्षक और बच्चों के परिजन इस सफलता पर खासा खुश हैं।

वैंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कुशाग्र भट्ट और संदीप बड़ोला का सेलेक्शन नवोदय विद्यालय सुयाल बाड़ी में हो गया है। बता दें कि यह दोनों ही बच्चे बेहद प्रतिभाशाली हैं। खैर जितनी तारीफ बच्चों की बनती है, उतनी ही तारीफ स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों की भी बनती है। ग्रामीण इलाके के विद्यालय में अच्छे स्तर की पढ़ाई करवाना और बेहतर सुविधाएं रखना, दोनों ही मानकों पर यह स्कूल खरा उतरा है।

Join-WhatsApp-Group

बहरहाल वैंडी स्कूल के प्रबंधक विकल बवाड़ी और प्रधानाचार्य भावना बवाड़ी के साथ अन्य सभी शिक्षक भी इस सफलता का जश्न मना रहे हैं। साथ ही उन्होंने दोनों बालकों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।

यह भी पढ़ें: टिहरी: इंटरनेट हुआ फेल,टीचर नीमा ने घर पर ही शुरू की क्लास,रोज़ बढ़ रही है बच्चों की संख्या

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में किसानों के समर्थन में JIO के मोबाइल और सिम कार्ड जलाए गए

वैंडी स्कूल के प्रबंधक विकल बवाड़ी की मानें तो शिक्षा के क्षेत्र से वो पिछले तीन दशकों से जुड़े हैं। किसी भी क्षेत्र में उन्नति का रास्ता शिक्षा से ही जाता है। गौलापार जैसे ग्रामीण इलाकों में इस लक्ष्य के साथ ही उन्होंने स्कूल की स्थापना की। स्कूल में बच्चों को ऑल राउंड शिक्षा देने पर जोर दिया जाता है। इस लिस्ट में पढ़ाई, खेल-कूद, कंप्यूटर ज्ञान और रूचि मौजूद हैं।

उन्होंने कहा कि मौजूदा वक्त में छात्र को ऑलआउंडर होना जरूरी है। स्कूल के बच्चों ने अपनी कामयाबी से हमें विश्वाश दिलाया है कि हम सही राह पर हैं। उन्होंने कहा कि उन्नति का रास्ता सालों की मेहनत के बाद लक्ष्य तक पहुंचता है और हम स्कूल में इस तरह की सोच ही विद्यार्थियों को भी देते हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड 9 पहाड़ी जिलों में नए साल में कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश

यह भी पढ़ें: नैनीताल विंटर कार्निवाल: 30 दिसंबर को होगी हाफ मैराथन, एक क्लिक पर करें पंजीकरण

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में दहेज का मामला आया सामने,कोतवाली पहुंची महिला, पति के खिलाफ केस दर्ज

यह भी पढ़ें: लोकसंस्कृति को बढ़ावा,DM बंसल की पहल,कुमाऊंनी रंग में नजर आएगी आपकी सरोवर नगरी

To Top