Life Style

हल्द्वानी साहस होम्योपैथिक : बीमार आँखों को स्वस्थ करने का तरीका


हल्द्वानी: अगर बात करें पिछले कुछ वर्षों की तो शारीरिक रूप से इंसानों पर तरह तरह की बीमारियों का आक्रमण चलता ही चला जा रहा है। शरीर के अलग अलग अंगों में घुस कर नई नई समस्याएं अपनी पकड़ मज़बूत करती ही जा रही हैं। जैसे कोई भी मशीन अपना सौ प्रतिशत तभी दे सकती है जब उसका हर एक अंग एकदम सही से काम कर रहा हो। ठीक उसी प्रकार इंसान को बिल्कुल फिट रहने के लिये, शरीर के हर छोटे बड़े अंग को स्वस्थ रखना बहुत ज़रूरी है। हमारे शरीर का एक अभिन्न अंग हैं हमारी दो आँखें। शरीर के किसी भी कोने में दर्द होना, किसी भी व्यक्ति के लिये कोई खास अच्छी बात नहीं होती और आँखों जैसे कमज़ोर अंग में दर्द तो फ़िर असहनीय ही होता है। आँखों में दर्द या खुजली रहना, यह बताते हैं कि आपकी आँखें पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हैं। पिछले काफ़ी समय से हल्द्वानी साहस होम्योपैथिक के डाॅ नवीन चंद्र पांडे, आँखों और अन्य अंगों से जुड़ी काफ़ी बीमारियों का सफ़ल ईलाज करते आ रहे हैं। डाॅ पांडे का कहना है कि अगर आपकी आँखें अस्वस्थ हैं तो आँखों में दर्द, खुजली, चुभन व जलन रहना लाज़मी है। ज़्यादा सरदर्द रहना भी आँखों की बढ़ती बीमारी की एक मुख्य वजह हो सकती है।

होम्योपैथिक डाॅ नवीन पांडे के अनुसार कई कारण हो सकते हैं जिस की वजह से आपकी आँखें कमज़ोर हुई हो या होने की कगार पर हो। जैसे कम रौशनी में पढ़ना या कोई भी काम करना, ज़्यादा टीवी देखना या कंप्यूटर स्क्रीन के आगे ज़्यादा देर बैठना। आपके सर का पुराना दर्द भी आपकी आँखों की बीमारी का कारण हो सकता है। अगर आप या आपका कोई भी करीबी इन सब में से किसी भी तरह की समस्या से जूझ रहा हो तो आप हल्द्वानी साहस होम्योपैथिक के डाॅ नवीन पांडे के द्वारा दी गई टिप्स मान कर खुद को सेफ़ कर सकते हैं।

Join-WhatsApp-Group
To Top