Uttarakhand News

उत्तराखंड:गलती से दूसरे इलेक्ट्रिक फीडर पर चढ़ा लाइनमैन, हुई मौत, दुखद घटना

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के ताड़ीखेत में विद्युत विभाग के लाइनमैन की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। लाइनमैन शटडाउन वाले फीडर की जगह दूसरे फीडर पर चढ़ गया। इससे करंट की चपेट में आकर करीब 20 फीट ऊंचे पोल से नीचे गिर गया। आसपास के लोगों ने उसे गंभीर हालत में राजकीय चिकित्सालय रानीखेत पहुंचाया, यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक पीरूमदारा रामनगर निवासी जयपाल सिंह (36) पुत्र गिरधर सिंह ताड़ीखेत स्थित बिजली घर में उपनल के माध्यम से कार्यरत था।

यह भी पढ़े:उत्तराखंड: स्कूलों के बाद कॉलेज खोलने की तैयारी शुरू, कभी भी हो सकता है ऐलान !

यह भी पढ़े:हल्द्वानी में स्कूटी बेचने के नाम पर केबल ऑपरेटर से ठगे 52 हजार रुपए


विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बिजली घर से कुछ दूरी पर ताड़ीखेत के पास से दो फीडर हैं। कुछ ही दूरी के अतंराल पर बने इन फीडरों से ताड़ीखेत टाउन और चमड़खान के लिए 11 केवी की हाइटेंशन लाइनें जातीं हैं। इसी दौरान चालू लाइन में करंट के झटके से वह पोल से सीधे नीचे गिरकर लहूलुहान हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से लाइनमैन को उपचार के लिए तत्काल राजकीय चिकित्सालय रानीखेत पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वहीं बिजली घर के अभियंता महिपाल सिंह ने बताया कि ताड़ीखेत फीडर की लाइन में कुछ खराबी के चलते बुधवार को बिजली विभाग में शिकायत मिली। जिसके बाद लाइनमैन जयपाल सिंह बिजली की मरम्मत करने भेजा गया। जिस जगह से शिकायत मिली थी वहां पहुंचकर लाइनमैन जयपाल सिंह ने स्वयं ताड़ीखेत फीडर को शटडाउन किया। लेकिन मौके पर पहुंचने के बाद लापरवाही बरतते हुए वह गलती से ताड़ीखेत की बजाय चमड़खान फीडर की मरम्मत के लिए पोल पर चढ़ गए।

यह भी पढ़े:उत्तराखंड ऊर्जा निगम में कई अफसरों के लिए हुए तबादले, पूरी लिस्ट देखें

यह भी पढ़े:नैनीताल जिले में चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098, डीएम बंसल ने कहा 24 घंटे मिलेगी सेवा

To Top