नई दिल्ली: गैस कनेक्शन के लिए नए उपभोक्ताओं को पहले से ज्यादा रुपए देने पड़ेंगे। पेट्रोलियम कंपनियों ने गैस सिलेंडर की सिक्योरिटी फीस बढ़ा दी है। घरेलू सिलेंडर की सिक्योरिटी फीस 750 रुपए बढ़ाई गई है। इस
नए उपभोक्ताओं को 14.2 किलो वाले गैस सिलेंडर के लिए सिक्योरिटी फीस के रूप में पहले से ज्यादा 750 रुपए देंगे होंगे। इसके अलावा गैस रेगुलेटर भी 100 रुपए महंगा हो गया है। सिक्योरिटी फीस और रेगुलेटर के नए दाम 16 जून से लागू कर दिएओ गए हैं। बात 5 किलोग्राम वाले सिलेंडर करें तो सिक्योरिटी फीस 350 रुपये बढ़ाई गई है।
नए उपभोक्ताओं को नए रसोई गैस कनेक्शन लेने के लिए 2,200 रुपये देनें होगे ये शुल्क पहले 1450 रुपए था। वहीं, 5 किलोग्राम के सिलेंडर की सिक्योरिटी के रूप में 800 रुपये की जगह 1150 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। इसके अलावा अब रेगुलेटर के लिए 250, पासबुक के लिए 25 और पाइप के लिए 150 रुपये जमा करने होंगे। यानी अब बार गैस सिलेंडर कनेक्शन और पहले सिलेंडर के लिए उपभोक्ता को कुल 3,690 रुपये जमा करने होंगे। यदि आप चूल्हा लेना चाहते हैं तो इसके लिए अलग से पैसे देने होंगे।