National News

मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री का विवादित बयान, चढ़ाया बिहार और यूपी का पारा


नई दिल्लीः मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जहाँ किसानों का कर्ज माफ कर खूब वाहवाही लूटने के बाद एक विवादित बयान दिया है। इस बयान के बाद कांग्रेस की काफी किरकिरी हो रही है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक प्रेंस कान्फेंस में रोजगार के मुद्दे पर बोल दिया कि मध्य प्रदेश का रोजगार उत्तर भारत और बिहार के लोग ले जाते हैं, अपने कथन के बाद उन्होंने कहा कि मैं यहां के लोगों की उपेक्षा नहीं कर रहा हूं ।

इस बयान से राजनैतिक गलियारों में एक आधी आ गई। जहाँ बिहार और उत्तर प्रदेश की जनता सड़क पर उतर आए है, तो वहीं बिहार और उत्तर प्रदेश के नेता भी अपनी राजनीतिक रोटी सेकने से पीछे नहीं रहे हैं । सीएम कमलनाथ के बयान से कांग्रेस को लोकसभा के नतीजों का ड़र सताने लगा है। साथ ही कमलनाथ ने औद्योगिक संसधानों में 70% मध्यप्रदेश के युवाओं को रोजगार देने की बात की।

Join-WhatsApp-Group

सीएम कमलनाथ के इस विवादित बयान के बाद बिहार के राजनीतिक दलों ने उन पर निशाना साधा है।  बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानन्द राय ने ट्वीट, कर लिखा कि “बिहार के लोगों पर कांग्रेस नेता कमलनाथ का बयान घोर निन्दनीय है। सत्ता में आये अभी दो दिन ही हुए कि,कांग्रेस पार्टी का अहंकार नजर आने लगा है। उनका मूल चरित्र खोल से बाहर आने लगा है। कांग्रेस ने सत्ता संभालते ही मध्यप्रदेश में क्षेत्रवाद का बीज बोना शुरू कर दिया।

बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 114 सीट मिली थी। कांग्रेस ने अपने वादे के अनुसार राज्य में 2 लाख रुपए तक किसानों का कर्ज माफ किया है। सत्ता संभलाने के कुछ ही दिन बाद सीएम कमलनाथ का यह बयान कांग्रेस को परेशान करने लगा है। कांग्रेस के साथ जुड़े दल भी उन्हें निशाने में ले रहे हैं। एक बात साफ है अगर इस बयान के बाद हो रहे डैमेज को कांग्रेस पार्टी जल्द नहीं रोकती है तो आने वाले लोकसभा चुनाव में उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी।

To Top