नैनीतालः जहाँ आज पर्यटक हर शहर से बर्फ का लुत्फ लेने सरोवर नगरी पहुंच रहे है । वही सरोवर नगरी की ऐतिहासिक लोअर माल रोड पर शासन की अनदेखी सामने आ रही है। पिछले साल अगस्त में जब माल रोड़ का एक हिस्सा झील में धस गया था तब लोअर माल रोड के 25 मीटर हिस्से का तो ट्रीटमेंट कर दिया गया, मगर अब इससे आगे करीब डेढ़ सौ मीटर और हिस्सा लगातार धस रहा है। लगातार चौड़ी हो रही दरारों को जल्द नहीं पाटा गया तो यह सड़क कभी भी झील में समा सकती है।
भीमताल में टूटा 25 साल का रिकॉर्ड, किसानों को हुई खुशी
संगीत प्रेमियों के लिए सुनहरा अवसर, कुछ इस तरह हल्द्वानी में खोजी जाएगी संगीतकारों की प्रतिभा
करीब डेढ़ किमी लोअर माल रोड पर ट्रैफिक दबाव कम नहीं हो रहा है। अपर माल रोड में ऑफ सीजन में तो शाम छह से रात आठ बजे तक ट्रैफिक बंद रहता है, मगर लोअर माल रोड में लगातार वाहनों की आवाजाही सबसे अधिक रहती है। इससे माल रोड रही है। जिस स्थान पर पिछले साल 25 मीटर हिस्सा झील में समा गया था, आज उससे आगे की रोड़ और ज्यादा टूटने के कारण लगातार दरारें चौड़ी हो रही हैं। करीब सौ मीटर से अधिक का हिस्सा डेंजर जोन बनता जा रहा है।
हल्द्वानी: पूनम हत्याकांड में आया नया मोड़, अब सीबीआई करेगी जांच, शामिल होंगे ये तीन लोग
खबरो के अनुसार लोनिवि की ओर से माल रोड के ट्रीटमेंट के लिए भेजे गए 40 करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट के इस वित्तीय वर्ष में मंजूरी व बजट जारी होने की उम्मीद न के बराबर है। प्रमुख सचिव की ओर से माल रोड ट्रीटमेंट के लिए नैनीताल क्लब में बैठक का आयोजन होना था, जिसे अंतिम क्षणों में स्थगित कर दिया गया। लोनिवि के अधिशासी अभियंता चंदन नेगी के अनुसार लोअर माल रोड की दरार का निरीक्षण किया जाएगा।
फोटो सोर्स-जागरण डॉट कॉम