Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में संगीत प्रेमियों के लिए सुनहरा अवसर, जानें

हल्द्वानी:प्रतिभा को केवल पहचानने की जरूरत होती है। कई बार हम कुछ ऐसा काम करते है जो केवल हमें सुकुन देता हो लेकिन वो हमारे जीवन का टर्निंग प्वाइंट भी हो सकता है। टैलेंट होना और उसे सामने लाना दोनों अलग-अलग चीजे है। बात हल्द्वानी की करें तो इस शहर को प्रतिभा का धनी कहा जाता है लेकिन कम संसाधन होने के कारण प्रतिभा सामने नहीं आती है। इस कमी को सोशल मीडिया ने काफी हद तक कम किया। ये संगीत के क्षेत्र में अपनी पहचान स्थापित करने में जुटे संगीतकारों के लिए अच्छी खबर है।

इसी दिशा में नटराज इवेंट एंड मैनेजमेंट,इंफेक्ट एडवर्टिइजिंग और गोयल डिजाइनिंग वर्ल्ड के बैनर तले सिंगिंग कंपटीशन का आयोजन किया जा रहा है।  इसका ऑडिशन 3 फरवरी को जज फार्म स्थित सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल में होगा। इस इवेंट के बारे में जानकारी देते हुए नटराज इवेंट एंड मैनेजमेंट के डाइरेक्टर भावेश पांडे ने कहा कि सिंगिंग कंपटीशन पद्मश्री स्वर्गीय श्री रविंद्र जैन जी की याद में किया जा रहा है।संगीत के क्षेत्र में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

इस इवेंट के माध्यम से हम शहर के सभी संगीत प्रेमियों को आगे बढ़ने के लिए मंच देना चाहते है जिससे की उनकी प्रतिभा सामने आ सके। भाग लेने के लिए 500 रुपए का पंजीकरण शुल्क जमा करना है। इस इवेंट में भाग लेने के लिए उम्र की कोई सीमा नही हैं। हल्द्वानी जैसे छोटे शहरों से लोगों ने निकलकर बड़ा नाम किया है और हम चाहते है कि अधिक-अधिक संगीतकार इस ऑडिशन का हिस्सा बने। ऑडिशन में चयनित प्रतिभागियों को पद्मश्री स्वर्गीय श्री रविंद्र जैन जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर 2 मार्च को आयोजित “गीत गाता चल” शो के मंच में अपनी आवाज को लोगों के सामने लाने का मौका मिलेगा।

अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क करें

  • नागेश दुबे-63977516191
  • भावेश पांडे-7895857067
  • लोकेश पांडे-8191059506
  • अंकुर गोयल-9917441093
To Top