Life Style

मैक्स फेस क्लीनिक हल्द्वानी: एक छत के नीचे डेंटल ट्रिटमेंट के साथ मिलेंगे ये आधुनिक उपचार


हल्द्वानी शहर को कुमाऊं का द्वार कहा जाता है। शिक्षा, व्यापार व अन्य क्षेत्रों में भी शहर काफी तेजी से आगें बढ़ रहा है। पहाड़ी क्षेत्र के लोग हल्द्वानी में काफी निर्भर रहते हैं, खासकर चिकित्सा को लेकर शहर में सुविधाओं का विकास हुआ है। इसी क्रम में शहर में मैक्स फेस (गौरा कॉप्लेक्स, नियर बाजपुर बस स्टेशन, लालडांठ) क्लीनिक खुला है, जहां एक छत के नीचे कई तरह के इलाज मिलेंगे। क्लीनिक आधुनिक उपकरणों से लेस है।

डॉक्टर रुद्राक्ष पंत ( MDS- Oral & Maxilofacial Surgeon) ने बताया कि क्लीनिक में डेंटल इम्पलांट 72 घंटों में और रूट केनाल ट्रिटमेंट एक घंटे में होता है। पिछले कुछ वक्त से डेंटल ट्रिटमेंट में आधुनिकता के साथ बदलाव हुए हैं और वह सभी इलाज मैक्स फेस क्लीनिक में उपलब्ध है। इसके अलावा  हेयर ट्रांसप्लांट, इम्पालंट,cyst tumor,मुंह का कैंसर और जबड़े की सर्जरी का इलाज भी मिलेगा।

Join-WhatsApp-Group

डॉक्टर रुद्राक्ष पंत और डॉक्टर मनिका रावत

क्लीनिक में कॉस्मेटिक, त्वचा संबंधित इलाज और लेसर ट्रिटमेंट भी उपलब्ध है। यह विभाग डॉक्टर मनिका रावत ( आरसीटी स्पेशलिस्ट, CFAC, Cosmetologist) देख रही हैं। क्लीनिक के दोनों ही डॉक्टर इससे पहले दिल्ली में अपनी सेवा दे चुके हैं।

मैक्स फेस क्लीनिक में मिलने वाला इलाज

  • डेंटल इम्प्लांट
  • रूट कैनाल ट्रिटमेंट ( एक घंटे में)
  • इम्प्लांट 72 घंटों में
  • टूटे हुए जबड़ो का ट्रिटमेंट
  • हेयर ट्रिटमेंट
  • स्किन
  • अनचाहा जगह से बालों को घटाना
  • तिल हटाना
  • लेसर के माध्यम से आधुनिक इलाज

 

To Top