Dehradun News

फिर रफ्तार में लौट आया मानसून, उत्तराखंड के चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Ad

देहरादून: उत्तराखंड में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार, 6 जुलाई के लिए देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं प्रदेश के अन्य जिलों के लिए तेज बारिश का येलो अलर्ट घोषित किया गया है। लगातार बारिश और भूस्खलन के चलते कई हिस्सों में जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार प्रदेश भर में कुल 67 सड़कें मलबा आने से बंद हैं। इनमें कई राज्य मार्ग और राष्ट्रीय राजमार्ग भी शामिल हैं…जिससे आवाजाही में भारी दिक्कतें सामने आ रही हैं।

इन जिलों में सड़कें बंद…..

रुद्रप्रयाग – 4 ग्रामीण सड़कें

उत्तरकाशी – 1 एनएच सहित 11 ग्रामीण सड़कें

चमोली – 1 राज्य मार्ग और 21 ग्रामीण सड़कें

बागेश्वर – 11 ग्रामीण सड़कें

पिथौरागढ़ – 6 ग्रामीण सड़कें

अल्मोड़ा – 1 राजमार्ग और 1 ग्रामीण सड़क

पौड़ी गढ़वाल – 3 ग्रामीण सड़कें

देहरादून – 2 ग्रामीण सड़कें

टिहरी – 3 ग्रामीण सड़कें

नैनीताल – 2 ग्रामीण सड़कें

लगातार बारिश से पहाड़ियों में मलबा आने का सिलसिला जारी है। यमुनोत्री हाईवे समेत कई प्रमुख मार्ग अवरुद्ध हो चुके हैं, जिससे चारधाम यात्रा और ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी पर असर पड़ा है।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम विभाग की एडवाइजरी का पालन करें। नदी-नालों के पास न जाने और पहाड़ी क्षेत्रों में सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है।

Ad
To Top