Nainital-Haldwani News

नैनीताल: अधिवक्ता निकले कोरोना संक्रमित, कोर्ट को करना पड़ा स्थगित


हल्द्वानी: जिले में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं। कोरोना संक्रमितों को होम क्वारंटाइन किया जा रहा है। वहीं एक मामला नैनीताल से सामने आया है, जहां एक अधिवक्ता की कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके चलते कोर्ट को भी स्थगित करना पड़ा।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को जिला कोर्ट के एक अधिवक्ता केस के सिलसिले में अपर आयुक्त जीवन सिंह नगन्याल की कोर्ट में पहुंचे थे। अधिवक्ता की कोरोना टेस्ट होने के कुछ घंटे बाद रिपोर्ट सामने आई तो वह कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके बाद कमिश्नरी में हड़कंप मच गया। कोर्ट निरस्त होने के बाद अब सभी अधिवक्ता के साथियों सहित कमिश्नरी में कर्मचारियों की कोरोना जांच करने की तैयारी की जा रही है।

Join-WhatsApp-Group

कोरोना वायरस के मामले बढ़े

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,830 नए मामले सामने आए हैं। वहीं संक्रमण दर बढ़कर 3.65 फीसदी पहुंच गई है। देश में कोरोना के कुल 40,215 एक्टिव केस हो गए हैं। मंगलवार को देश में कुल 5,880 मामले सामने आए थे। एक्टिव केस में अब कुल संक्रमणों का 0.09 प्रतिशत शामिल है और राष्ट्रीय कोविड -19 रिकवरी रेट 98.72 प्रतिशत दर्ज किया गया है। कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,42,04,771 हो गई और डेथ रेट 1.19 प्रतिशत दर्ज हुआ है।

To Top