हल्द्वानी: कोरोना महामारी ने डराया ज़रूर लेकिन इस डर से भारतवासी कमज़ोर नहीं पड़े बल्कि मज़बूत हो गए। बहरहाल अब पूरे देश में कोरोना की वैक्सीन के आने के बाद टीकाकरण शुरू हो चुका है। इधर उत्तराखंड के हरेक जिले समेत नैनीताल में 16 जनवरी से टीकाकरण हो रहा है।
मगर अब तक केवल यह वैक्सीनेशन सरकारी केंद्रों/अस्पतालों में हो रहा था। अब पहली बार शुक्रवार से टीकाकरण निजी अस्पतालों में भी शुरू हो रहा है। इतना ही नहीं शुक्रवार से सात निजी हॉस्पिटलों समेत 15 केंद्रों में टीकाकरण होगा। बता दें कि 100-100 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगेगा।
यह भी पढ़ें: भीमताल रोड में स्थित चिल्ड्रन पार्क बनेगा हाईटेक, बच्चों को मिलेगी यह सुविधाएं
नैनीताल जिले में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत के समय से तीन टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे। इसके बाद से हर कार्य दिवस पर चार-चार केंद्रों में 100-100 लोगों को टीका लगाया जा रहा था। अगर उत्तराखंड में हुए कुल टीकाकरण की बात करें तो अबतक 1877 हेल्थ वर्करों को टीका लगाया जा चुका है।
अब केंद्रों के बढ़ने के साथ कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार भी तेज़ गति पकड़ने की तैयारी में है। एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत ने कहा कि दो टीकाकरण केंद्र राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी और पाल नर्सिंग होम में बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:व्यापारी से रिश्वत लेना पड़ा महंगा,अधिकारी सस्पेंड,वीडियो कार्यालय पहुंची
इन जगहों पर होगा टीकाकरण
राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दौलतपुर, संयुक्त चिकित्सालय रामनगर, बेस हॉस्पिटल हल्द्वानी, बीडी पांडे अस्पताल नैनीताल, शंकर अस्पताल, तिवारी मेटरनिटी होम, विवेकानंद अस्पताल, मैट्रिक्स अस्पताल, पाल नर्सिंग होम, बॉम्बे हॉस्पिटल और कृष्णा अस्पताल।
गुरुवार: टीकाकरण के आंकड़े
गुरुवार को भी जिले में कोरोना वैक्सीनेशन सफल रहा। बता दें कि 444 लोगों को टीका लगाया गया। राजकीय मेडिकल कॉलेज में 115, बेस हॉसेपिटल में 100, सीएचसी गरमपानी में 62, संयुक्त चिकित्सालय रामनगर में 72, पीएचसी लालकुआं में 70 और पीएचसी मोटाहल्दू में 60 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।