Nainital-Haldwani News

घुघुतिया त्योहार लाया अच्छी खबर,गणतंत्र दिवस पर नैनीताल की भावना करेगी उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व


हल्द्वानी: प्रदेश की बेटियां हर क्षेत्र में तरक्की कर रही हैं। देशभर में उत्तराखंड का नाम ऊंचा करने के मामले में राज्य की तमाम बेटियां और बेटे कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। इसी बीच नैनीताल में पढ़ने वाली एक लड़की का चयन राजपथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड में हो जाना, वाकई एक गर्व प्रदान करती खबर है।

हर बार की तरह इस बार भी 26 जनवरी को दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड होनी है। जिसमें नैनीताल में पढ़ने वाली भावना सामंत उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करती दिखेंगी। भावना नैनीताल स्थित डीएसबी परिसर की नेवल विंग की एनसीसी कैडेट हैं।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में फिर चमका पहाड़ का अनुज रावत,10 गेंदों में पलटा मैच

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: ज़मीन भी लेलो,मुआवज़ा भी नहीं चाहिए,सड़क के लिए ग्रामीणों ने लिखा CM को पत्र

एनसीसी अधिकारी सब लेफ्टिनेंट डॉ. रीतेश जोशी बताते हैं कि इस बार कोरोना के भय को देखते हुए 26 जनवरी को होने वाली परेड में कम ही कैडेट्स को शामिल किया गया है। ऐसे में नैनीताल की बेटी को प्रदेश का प्रतिनिधि चुना जाना वाकई काबिले तारीफ है।

भावना सामंत मूल रूप से झनकट, खटीमा के पास की रहने वाली हैं। यह उनका संकल्प और उनकी कड़ी मेहनत ही थी जिसके फल के रूप में उन्हें परेड में शामिल किया गया है। भावना फिल्हाल डीएसबी परिसर नैनीताल में बीएससी की पढ़ाई कर रही हैं। उनका सपना सेना में अधिकारी बनने का है। भावना का मन देश सेवा करने का है।

आपको बता दें कि इससे पहले, साल 2020 की गणतंत्र दिवस परेड में भी नैनीताल के दो युवकों को शामिल होने का गौरव मिला था। तब डीएसबी परिसर के ही नेवल एनसीसी कैडेट रोहित जोशी हरीश रौतेला ने परेड में शामिल होकर उत्तराखंड को गर्व महसूस कराया था।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: शिक्षा विभाग के आदेश से अभिभावकों को राहत, केवल Tution फीस जमा करेंगे

यह भी पढ़ें: रेलवे भूमि मामले में जिला कोर्ट ने दिया स्टे,लोगों ने दीपक बल्यूटिया को धन्यवाद किया

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में दुनियाभर के लोगों को मिलेगी स्कीइंग की ट्रेनिंग, औली में खुलेगा स्कूल

यह भी पढ़ें: डीएम सविन बंसल ने पूरा किया वादा,हल्द्वानी समेत 3 शहरों में मिलेगी सस्ती दवाई

To Top