Nainital-Haldwani News

भवाली के पार्थ बिष्ट ने बनाया राजकुमार राव का स्कैच, अभिनेता ने कर दिया Instagram पर पोस्ट


हल्द्वानी: आजकल के दौर के मशहूर अभिनेता राजकुमार राव ने भवाली के पार्थ बिष्ट की कोशिशों को सराहा है। इसी के चलते पार्थ को ऐसा तोहफा मिला है जो शायद वे कभी नहीं भूल सकेंगे। जी हां, पार्थ द्वारा बनाए गए पेंसिल स्कैच को राजकुमार राव के इंस्टाग्राम पर जगह मिली है। जिसे कि लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

राजकुमार राव से तो सब परीचित हैं ही। मुमकिन है कि आपने उनकी बेहतरीन अदाकारी बॉलीवुड की कई फिल्मों जैसे स्त्री, बरेली की बर्फी, लूडो, शादी में ज़रूर आना, आदि फिल्मों को देखा हो और उन्हें पसंद भी किया हो। उन्हीं राजकुमार राव को भवाली के 16 साल के पार्थ बिष्ट ने एस स्कैच बनाकर इंस्टाग्राम पर टैग किया था। यह स्कैच राजकुमार राव का ही है। जो कि पार्थ ने खुद अपने हाथों से बनाया है।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: सात दिन से लापता थी तीन साल की बच्ची, घर के पास नाले में मिला शव

यह भी पढ़ें: परिवार कर रहा था 14 साल की बच्ची की शादी की तैयारी, हल्द्वानी चाइल्डलाइन हेल्प डेस्क ने इरादों पर फेरा पानी

पार्थ बिष्ट पुत्र यशवंत सिंह बिष्ट नगर के भवाली गांव में रहते हैं। पार्थ के पिता एडवोकेट व मां गीता बिष्ट आनन्दी देवी आंगन बाड़ी कार्यकर्ती हैं। बता दें कि बचपन से ही पार्थ को स्कैच बनाने का बहुत शौक है। पार्थ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट मेमोरी बुक 18 पर पहले भी काफी कलाकारों के स्कैच बनाकर अपलोड कर चुके हैं। इस बार पार्थ ने राजकुमार राव का बेहतरीन स्कैच बनाकर अपलोड किया औक उन्हें टैग भी किया।

पहले तो इस स्कैच को पार्थ की ही फीड से काफी प्यार मिला। मगर इसकी कीमत तब ज़्यादा बढ़ गई जब इसे राजकुमार राव ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगा लिया। पार्थ को जैसे ही इस बारे में जानकारी हुई, उसके लिए तो मानो यह सबसे बड़ा तोहफा हो गया। इसके बाद पार्थ ने भी इस स्टोरी का स्क्रीनशॉट खींच कर अपनी स्टोरी पर लगाया। दोनों की ही स्टोरी को काफी पसंद किया जा रहा है।

पार्थ ने इस पर खुशी व्यक्त की है। इसके अलावा पार्थ ने बताया कि वह लेक्स इंटरनेशनल स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं। स्‍केच बनाने के लिए कोई ट्रेनिंग नहीं ली है। खुद की मेहनत से ही उन्होंने इस कला में महारत हासिल की है। कभी कभी वह सौरव आर्ट की वीडियो देखता है। जहां से उसे प्रेरणा मिलती है। 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड रोडवेज ने नैनीताल जिले में लापरवाही के चलते पांच अफसरों को किया सस्पेंड

यह भी पढ़ें: वसीम जाफर का इस्तीफा मंजूर, उत्तराखंड क्रिकेट टीम के नए कोच होंगे मनीष झा

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी समेत कुमाऊं में बनेंगे 6 अस्पताल! आपको इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर

यह भी पढ़ें: नशे की गिरफ्त से बाहर आएगा नैनीताल, स्पेशल पुलिस टीमें कसेंगी कारोबारियों पर शिकंजा

To Top