Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी:आधार कार्ड हो गया है लिंक,अब जिले के हज़ारों लोगों को आसानी से मिलेगा सरकारी राशन


हल्द्वानी: जिले के उपभोक्ताओं के लिए सरकारी राशन का इंतज़ार अब खत्म होने को आया है। हज़ारों उपभोक्ताओं को अगले महीने सरकारी राशन मिलेगा। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने इस बाबत सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने लंबे समय से उपभोक्ताओं से अपील की थी कि अपने राशन कार्डों को आाधार से लिंक करवा लें। लेकिन तय समय तक भी करीब 59 हज़ार उपभोक्ताओं ने ऐसा नहीं किया। जिस कारण से इन सभी को सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली से बाहर कर दिया गया था।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के बेटे को मिली आईपीएल में कप्तानी,धोनी के असली उतराधिकारी हैं ऋषभ पंत

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार ने जारी की कोरोना की नई गाइडलाइन, एक अप्रैल से होगी लागू

किसी को बाहर किया तो किसी को प्रणाली में शामिल करने की जगह खाली हुई। इसके बाद खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने निरस्त हुई यूनिटों की जगह उन उपभोक्ताओं के आवेदनों को प्रणाली से जोड़ने की कवायद शुरू की जिन्हें पहले जगह नहीं मिल पा रही थी। जिसके तहत अब विभाग ने 41 हज़ार यूनिटों का डाटा ऑनलाइन कर दिया है।

इन सभी यूनिटों के राशन कार्ड पूर्व में ही जारी हो चुके हैं। जिसके बाद अब इन लोगों के लिए खासा सहूलियत होगी क्योंकि यह अब सरकारी सस्ता गल्ला दुकानों से सरकारी राशन ले सकेंगे। पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह सभी प्राथमिक परिवार योजना के तहत सफेद राशन कार्ड धारक हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: कोरोना वायरस ने पार किया एक लाख का आंकड़ा, कुछ देर पहले जारी हुआ है बुलेटिन

यह भी पढ़ें: एक बार फिर यूट्यूब पर छाए हरिद्वार के शिवम सडाना, शहंशाह गाने में दिखाया अलग अंदाज

यह भी पढ़ें: शादी के बाद नहीं छोड़ी पढ़ाई, देवरानी-जेठानी ने एक साथ पास की UPPSC परीक्षा

यह भी पढ़ें: जय देवभूमि-आस्था तो देखिए,लग्जरी जिंदगी छोड़ स्विट्जरलैंड से पैदल हरिद्वार पहुंचे बाबा बेन

To Top