Nainital-Haldwani News

जनता के भरोसे पर फिर खरी उतरी नैनीताल पुलिस, ठग से रिकवर किए करीब आठ लाख रुपए


हल्द्वानी: OLX से फोन पर OTP भेजने के पश्चात पीड़ित व्यक्ति को फोन कर OTP मांग कर खाते से निकाले हुए रु0-778000/-की धनराशि को रामनगर/साइबर सैल हल्द्वानी पुलिस द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए वापस कराये गये।

हुआ यूं कि 18 मार्च को धीरेन्द्र सिंह निवासी पीरुममदारा रामनगर ने द्वारा चौकी आकर शिकायत की थी। उन्होंने चौकी प्रभारी पीरुमदारा भगवान सिंह मेहर को एक तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि 17 मार्च की शाम को किसी अंजान व्यक्ति का फोन उनके फोन पर आया।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढें: कोरोना का टेंशन:होली से पहले उत्तराखंड में नई गाइडलाइन जारी डीएम को मिली विशेष पावर

यह भी पढें: उत्तराखंड में बढ़ता कोरोना, संडे के बाद मंडे को भी संक्रमितों के आंकड़ों ने पूरा किया शतक

फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि तुम्हारा JIO SIM बन्द हो चुका है तथा उसे खोलने के लिए हमें तुम्हारे मोबाईल फोन पर आये OLX से OTP नंबर चाहिए। जिसके द्वारा हम तुरन्त आपके JIO SIM को तत्काल खोल देंगे।

इसके बाद शिकायतकर्ता धीरेन्द्र सिंह ने मोबाईल पर आये OTP को अज्ञात फोन करने वाले को दे दिया। बाद में धीरेन्द्र सिंह के अकाउंट से 7,78000 (7 लाख 78 हजार) धन राशि की ठगी हो गई। उक्त बातें तहरीर मे लिखी गई हैं।

यह भी पढें: रानीखेत की रश्मि रौतेला को दीजिए बधाई…पिता की तरह बेटी पहनेगी भारतीय सेना की वर्दी

यह भी पढें: नैनीताल आने वाले सैलानी ध्यान दें,कोरोना वायरस को देखते हुए जिला प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम

उक्त तहरीर के आधार पर भगवान सिंह मेहर चौकी प्रभारी पीरुमदारा ने तत्काल साइबर ठगी की सूचना साइबर सैल जनपद नैनीताल के मोबाइल नम्बर 8171200003 पर सूचना दे दी। उक्त ठगी के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदया द्वारा तत्काल निस्तारण करने हेतु साइबर सैल प्रभारी को निर्देशित किया गया।

साइबर सैल हल्द्वानी द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुये ठगी गई धनराशि 778000/- रूपये को ब्लॉक करवाकर उक्त धनराशि को शिकायतकर्ता के खाते मे तत्काल वापस कराया गया। पीड़ित व्यक्ति द्वारा साइबर सैल के उक्त कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद किया गया।

यह भी पढें: एक दिन में कुछ श्रद्धालु ही कर पाएंगे मां पूर्णागिरी के दर्शन, जारी हो गई SOP

यह भी पढें: नैनीताल में डीएम का कोरोना अलर्ट,बिना मास्क वालों पर एक्शन हेतु पुलिस को दी खुली छूट

To Top