Nainital-Haldwani News

गज़ब: विदेशी रंग रूप में नज़र आएगा हमारा नैनीताल, डीएम गर्ब्याल ने शुरू की तैयारी


नैनीताल: सरोवर नगरी को चमकाने की तैयारी जिले के डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने शुरू कर दी है। जिलाधिकारी ने खुद पूरे शहर में घूमकर अलग अलग जगहों को बारीकी से देखा। जानकारी के अनुसार बहुत जल्द नैनीताल शहर तल्लीताल और मल्लीताल बाजार का कायाकल्प किया जाएगा। फ्रूट बाजार को यूरोपियन स्टाइल में बनाए जाने की कवायद चल रही है।

आईएएस धीराज सिंह गर्ब्याल नैनीताल के डीएम पद की कुर्सी संभालने के बाद से ही एक्शन में दिख रहे हैं। पौड़ी के पूर्व जिलाधिकारी रहकर डीएम गर्ब्याल ने जो काम सराहनीय कार्य किए थे, वे देखने के लिए सबके सामने हैं। इसी कड़ी को अब वह नैनीताल में भी जारी रखना चाह रहे हैं।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह करने जा रहे हैं शादी,इसलिए BCCI ने दी छुट्टी, स्पो‌र्ट्स एंकर से होगी शादी !

यह भी पढ़ें: टिहरी और हल्द्वानी के दो लोग हैं लापता, परिवार को चाहिए आपकी सहायता, शेयर करें

डीएम गर्ब्याल ने हाल ही में हल्द्वानी को जाम से मुक्त करने के लिए फ्लाईओवर बनाने का सुझाव दिया था। इधर डीएम और पर्यटन विभाग की मदद से अब नैनीताल जिले के युवा पैराग्लाइडिंग उड़ाने का प्रशिक्षण नामी ग्रामी जगहों से मुफ्त में ले सकेंगे। इसके अलावा मुक्तेश्वर में पर्यटन सर्किट बनाने के लिए इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए भी कार्य शुरू कर दिया गया है। पहाड़ी इलाकों में भी रोजगार बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

मंगलवार को डीएम जिलाधिकारी गर्ब्याल ने मल्लीताल बाजार का पैदल भ्रमण किया। जहां पर उन्होंने रजा क्लब, बड़ा बाजार, रामलीला मैदान, फ्रूट बाजार को बारीकी से देखने के बाद यहां सिटी सेंटर बनाए जाने की बात सामने रखी। मल्लीताल में रजा क्लब के आगे के आंगन को भव्य किया जाएगा

यह भी पढ़ें: इन दो जगहों पर बनेंगे नए विश्वविद्यालय, उत्तराखंड कैबिनेट ने दी मंजूरी

यह भी पढ़ें: TV9 भारतवर्ष की जीत में चमके मधुर और संत प्रसाद, न्यूज 18 का 3-0 से किया क्लीन स्वीप

इसके बाद रजा क्लब वाले प्राथमिक स्कूल को पास के ही मिडिल स्कूल में शिफ्ट किया जाएगा। तल्लीताल व मल्लीताल बाजार में हेरीटेज स्ट्रीट बनाई जाएगी। भ्रमण के दौरान जब डीएम की नज़र मिडिल स्कूल के निकट बेतरतीब दुकानों को देख डीएम दंग रह गए। डीएम गर्ब्याल के मुताबिक रिक्शा स्टैंड से मल्लीताल बाजार तक का सुंदरीकरण किया जाएगा।

इतना ही नहीं बाजार में बिजली की लाइनों को अंडर ग्राउंड किया जाएगा। जिससे शहर देखने में और भी अधिक सुंदर लगेगा। इस निरीक्षण के दौरान कई अधिकारी डीएम के साथ मौजूद थे। पहले से ही काफी सुंदरता समेटा नैनीताल डीएम गर्ब्याल के इन फैसलों के बाद वाकई अधिक खूबसूरत हो जाएगा। जिससे पर्यटन भी बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें: SSP प्रीति प्रियदर्शिनी का नया आइडिया कराएगा पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों की दोस्ती

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड रोडवेज 90 करोड़ की वसूली तीन हज़ार कर्मचारियों से करेगा,सामने आई अहम जानकारी

To Top