Nainital-Haldwani News

फर्जी है उत्तराखंड निवासी किसान की मौत की खबर,नैनीताल पुलिस ने चेतावानी जारी की


हल्द्वानी: गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में किसान आंदोलन की आड़ में जो हुआ उसने पूरे देश को शर्मसार किया है। इस बीच कई लोगों के घायल व एक किसान की मौत की खबर भी सामने आ रही है। पहले सोशल मीडिया पर जानकारी वायरल हो रही थी कि जिस किसान की मौत दिल्ली में हुई है वह उत्तराखंड का रहने वाला है। यह खबर आग की तरह सोशल मीडिया पर फैलने लगी। किसान को नैनीताल जिले का बताए जाने लगा, इसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया तो जानकारी झूठी निकली। फर्जी खबर से माहौल खराब ना हो इसके लिए नैनीताल पुलिस ने लोगों को सही जानकारी भी दी है और ऐसा करने वालों को चेतावनी जारी की है।

नैनीताल पुलिस ने इस बारे में फेसबुक पेज पर पोस्ट अपलोड किया है। पुलिस ने लिखा है कि दिल्ली किसान परेड में नवरीत सिंह पुत्र साहब सिंह निवासी ग्राम डिबडिबा निवासी जिला रामपुर यूपी की मृत्यु होने की घटना के सम्बन्ध में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा सोशल मीडिया के प्लेटफार्म यह पोस्ट डाली गयी कि है कि मतृक नवरीत सिंह रामनगर उत्तराखण्ड का निवासी है जो कि सूचना #पूर्णरूप_से_गलत_एवं_भ्रामक है। आप सभी से अनुरोध कि किसी भी झूठी अफवाहों पर ध्यान ना दें व शहर , गाँव का माहौल खराब न करने दें। जनपद नैनीताल पुलिस की सोशल मीडिया सेल द्वारा लगातार माॅनिटरिंग की जा रही है तथा सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर झूठी एवं भ्रामक अफवाहें फैलाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरूद्व कठोर दण्डत्मक कार्यवाही की जा रही है। आप सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली भ्रामक अफवाहों पर किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया न करें।

#आवश्यक_सूचना कृपया आप सभी सम्मानित जनता से अनुरोध है कि दिल्ली किसान परेड में नवरीत सिंह पुत्र साहब सिंह निवासी ग्राम…

Posted by Nainital police on Tuesday, 26 January 2021
To Top