Nainital-Haldwani News

नैनीताल पुलिस ने पर्यटकों से दो दिन में वसूला ढाई लाख रुपए जुर्माना

नैनीताल पुलिस ने पर्यटकों से दो दिन में वसूला ढाई लाख रुपए जुर्माना

नैनीताल: कोरोना के मामलों में कमी और नियमों में छूट मिलते ही हज़ारों की तादाद में पर्यटकों ने नैनीताल आना शुरू कर दिया है। मगर इसी कड़ी में अहम नियमों का उल्लंघन भी देखने को मिल रहा है। बता दें कि पुलिस ने दो दिनों में जुर्माने के तौर पर ढाई लाख रुपए लोगों से वसूल किए हैं।

नैनीताल को पर्यटन नगरी का तमगा इसलिए मिला है क्योंकि लोग यहां आकर समय बिताना अधिक पसंद करते हैं। कर्फ्यू के वजह से जो गतिविधियां यहां बंद थी, अब वह शुरू हो गई हैं। मगर कोविड नियमों को ताक पर रख कर सैलानियों द्वारा आवाजाही करना वाकई संक्रमण के खतरे को बढ़ा रहा है।

Join-WhatsApp-Group

ऐसे में अब नैनीताल पुलिस ने भी कमर कस ली है। लगातार चेकिंग अभियान चलाकर नियम तोड़ने वालों के चालान काटे जा रहे हैं। पुलिस द्वारा पिछले दो दिनों में तल्लीताल डांठ, इंडिया होटल, मल्लीताल रिक्शा स्टैंड, मस्जिद तिराहा, बारापत्थर चौकी के समीप सघन चेकिंग अभियान चलाए गए हैं।

यह भी पढ़ें: बाजार रविवार को बंद लेकिन सैलानियों के लिए खुला रहेगा नैनीताल और मसूरी

यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट की रोक के बाद भी उत्तराखंड सरकार ने एक जुलाई से चारधाम यात्रा शुरू की

गौरतलब है कि चेकिंग के दौरान शहर में एंट्री करने वाले वाहन चालकों से अनिवार्य रूप से उनकी कोविड नेगेटिव रिपोर्ट मांगी जा रही है। जिन्होंने मास्क नहीं पहना है, उनके भी चालान किए जा रहे हैं। आपको बता दें कि शहर की तल्लीताल थाना और कोतवाली पुलिस ने दो दिनों में महामारी अधिनियम, एमवी एक्ट और पुलिस एक्ट के तहत 792 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर 286600 रुपये जुर्माना वसूल किया है।

एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी ने भी कहा कि नियमों को तोड़ने नहीं दिया जाएगा। जो भी इनका उल्लंघन करेगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सीजन में व्यवस्थाएं बनाये रखने के लिए जिले के अन्य थानों से पुलिस बल नैनीताल मंगाया गया है। पुलिसकर्मियो से बाजार क्षेत्र में भी गश्त करवाई जाएगी।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: जारी हुई नई SOP, रेस्ट्रो और जिम खुल गए हैं, बाजार 4 जुलाई को रहेगा बंद

यह भी पढ़ें: देहरादून:दस रुपए में सेवा देने वाली स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसें घाटे का सौदा, चौंका देंगे आंकड़े

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड बोर्ड के नतीजे 15 दिनों में होंगे घोषित,इच्छुक विद्यार्थियों के लिए कराई जाएंगी परीक्षाएं

यह भी पढ़ें: पर्यटक ध्यान दें, मंगलवार को बंद रहेगा नैनीताल और मसूरी

To Top