Nainital-Haldwani News

नैनीताल: एसएसपी सुनील कुमार मीणा कोरोना संक्रमित पाए गए,हल्द्वानी में भर्ती


हल्द्वानी: कोरोना वायरस के मामले लगातार उत्तराखंड में बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को उत्तराखंड में 427 नए मरीजों में कोविड-19 महामारी की पुष्टि हुई जबकि सात अन्य मरीजों की जान महामारी से चली गई।

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी बुलेटिन के अनुसार, 427 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढकर 89, 645 हो गयी है । ताजा मामलों में से सर्वाधिक 172 देहरादून जिले में सामने आए जबकि नैनीताल में 106, हरिद्वार में 34, उत्तरकाशी में 27 और उधमसिंह नगर में 25 मरीज मिले ।

Join-WhatsApp-Group

बुलेटिन के मुताबिक रविवार को प्रदेश में सात और कोविड मरीजों ने दम तोड़ दिया। महामारी से अब तक प्रदेश में 1483 मरीज जान गंवा चुके हैं । इसमें बताया गया कि प्रदेश में रविवार को 229 और मरीज उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो गए। अब तक कुल 81,383 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5625 है ।

प्रदेश में कोविड-19 के 1154 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं। नैनीताल जिले के एसएसपी सुनील कुमार मीणा भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें हल्द्वानी रामपुर रोड में स्थित सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में 193 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं। इसमें से 80 की हालत गंभीर बनी हुई है। कोरोना के चलते अस्पताल में भर्ती बागेश्वर निवासी एक बुजुर्ग को भर्ती कराया गया था। रविवार को उनकी मौत हो गई। नैनीताल जिले में अब तक कोरोना से 233 लोगों की मौत हो चुकी है।

To Top