Nainital-Haldwani News

SMS से मिलेगी जानकारी,डीएम बंसल ने मजबूत किया नैनीझील और प्रशासन का नेटवर्क


विश्व मानचित्र में पर्यटन के दृष्टिगत अपनी पहचान बना चुका नैनीताल जिस कारण पहचाना जाता है वह सरोवर नगरी की झील है, और यह झील नैनीताल शहर के प्राण के समान है। लेकिन पिछले कई सालों में बदलती भौगोलिक परिस्थितियां पानी के दोहन और स्रोतों के कम होने के कारण नैनी झील में न सिर्फ जलस्तर में कमी आई है बल्कि इसकी गुणवत्ता में भी गिरावट देखी गई जो कि बेहद गंभीर विषय है इस झील से न सिर्फ शहर की अर्थव्यवस्था टिकी है बल्कि राज्य के लिए इस झील का सामरिक और सांस्कृतिक महत्व भी है।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी से आगरा, लखनऊ और मथुरा के लिए रोडवेज बसें शुरू, टाइमिंग जरूर जानें

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: कोरोना में ड्यूटी बनी पहला फर्ज,मैटरलिटी लीव छोड़ ऑफिस लौटी SDM सौम्या पाण्डेय

जिला अधिकारी सविन बंसल ने नैनीताल जिले में कार्यभार ग्रहण करने के बाद इस विषय को बेहद गंभीरता से लिया और नैनीताल की इस जीवन रेखा को संरक्षित करने के लिए कई महत्वपूर्ण प्रयास किए अंततः उनके यह प्रयास सफल हुए और अब सरोवर नगरी की विश्व विख्यात झील में “दिव्य”नैनी झील जल गुणवत्ता आकलन प्रणाली स्थापित की गई है। आधुनिक तकनीक और डिजिटल युग में यूएनडीपी और जिला प्रशासन का यह सामूहिक प्रयास, नैनीताल की झील को पुनर्स्थापित करने में बेहद कारगर साबित होगा।नैनीताल की इस खूबसूरत झील की खूबसूरती को बचाने में अपना अहम योगदान निभाने वाले जिले के जिलाधिकारी सविन बंसल का कहना है कि नैनी झील न सिर्फ नैनीताल की जीवन रेखा है बल्कि पानी के साथ साथ पर्यटन के माध्यम से भी शहर को आर्थिक सेवाएं प्रदान कर रही है और स्थानीय सामुदायिक हेतु और आजीविका को पूरा करने के साथ-साथ इस झील के सुधार और संरक्षण को संतुलित करना बेहद महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ें: हर महीने ईमानदार रोडवेज चालक-परिचालक को मिलेगा इनाम और सम्मान

यह भी पढ़ें: खुशखबरी:दुनिया में विख्यात भारत के आखिरी गांव माणा में पहुंची बैंकिंग सेवा

इस झील को संरक्षित रखने की दिशा में “दिव्य” जल गुणवत्ता निगरानी प्रणाली का शुभारंभ होना झील के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा। जिलाधिकारी ने कहा की झील के संरक्षण के स्थाई प्रबंध के लिए प्रौद्योगिकी संचालित ढांचा बनाने में योगदान करने वाले यूएनडीपी का वह धन्यवाद करते हैं और जिला प्रशासन नैनीताल एक स्वच्छ और स्वस्थ नैनी झील को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। नैनीताल जिला प्रशासन और यूएनडीपी के सहयोग से संचालित होने वाले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड रियल टाइम लेख मॉनिटरिंग सिस्टम से नैनी झील के अंतर जलीय वनस्पति और जीव जंतुओं के जीवन के लिए अनुकूल पर्यावरण बनाने में मदद करना और झील के पारिस्थितिक तंत्र के संरक्षण सहित झील के स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए प्रयास होगा।

यह भी पढ़ें: अच्छी खबर:हल्द्वानी के रवि नेगी बने उत्तराखंड अंडर-23 क्रिकेट टीम के सहायक कोच

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: घर से निकलने से पहले जरूर देखे ट्रैफिक प्लान,13 रूटों पर हुआ है बदलाव

To Top