नैनीताल: DM सविन बंसल के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारियों ने सुबह 8.00 बजे से 9 बजे के मध्य जिले के विभिन्न अस्पतालों में औचक छापेमारी की। इस दौरान बीडी पाण्डे चिकित्सालय पुरूष/महिला, संयुक्त चिकित्सालय पदमपुरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बैलपड़ाव, संयुक्त चिकित्सालय रामनगर, सीएचसी खैरना में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा छापेमारी की गयी।छापेमारी के दौरान डाॅक्टरों सहित 64 कर्मचारी नदारद पाये गये। इस दौरान जनपद के विभिन्न अस्पतालों में हड़कम्प मचा रहा। DM सविन बंसल ने बताया कि समय से अस्पताल न पहुंचने वाले तथा चिकित्सालय से नदारद चिकित्सकों के लिखाफ नियमनुसार उपचित कार्रवाई की जाएगाी। वर्षाकाल में संक्रमण बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है, ऐसी स्थिति में भी डाॅक्टरों का समय से चिकित्सालय न पहुंचना अत्यन्त खेदजनक है। उन्होंने इस विषय में सम्बंधित चिकित्सालयों के सीएमएस, मुख्य चिकित्साधिकारी को तत्काल स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए।
डीएम बंसल ने कहा कि जनपद में लगातार औचक निरीक्षण कराये जायेंगे। उन्होंने अन्य विभागों के अधिकारियों को भी सचेत करते हुए कहा कि समय-समय पर अन्य विभागों के कार्यालयों में भी इस प्रकार का औचक निरीक्षण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा में नियुक्त सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को शासन द्वारा जनहित में सौंपे गए दायित्वों का पूरी पारदर्शिता, ईमानदारी एवं निष्ठा से कार्य करना होगा।