हल्द्वानी: साल और हफ्ते के अंत होने के वजह से सैलानियों का जमावड़ा सरोवर नगरी में लगने लगा है। नए साल को लोग शानदार तरीके से मनाना चाहते हैं और इसके लिए साल के आखिरी दिन की तैयारी भी शुरू कर दी है। सैलानियों ने नैनीझील में नौका विहार के साथ ही पर्यटक स्थलों पर खूब मौज-मस्ती की। केव गार्डन में 350, रोपवे में 700, वाटरफाल में 390 सैलानी पहुंचे। बारापत्थर, टिफिनटाप, हिमालयन बाटनिकल गार्डन, स्नोव्यू, हिमालय दर्शन, नैनापीक, पंगूट, किलबरी, हनुमानगढ़ी, भवाली, भीमताल, सातताल, नौकुचियाताल, श्यामखेत, कैंची, गागर, मुक्तेश्वर एवं घोड़ाखाल में भी काफी सैलानी पहुंचे।
सरोवर नगरी में सैलानियों की भीड़ के चलते नगर के अधिकतर पार्किंग स्थल पैक हो गए और दिनभर सड़कों पर जाम की स्थिति बनती नजर आ रही है। शनिवार की बात करें तो सुबह से लेकर देर शाम तक माल रोड समेत नगर के सभी पर्यटक स्थलों पर भीड़ देखने को मिली। सुबह से ही नगर में सैलानियों के नैनीताल पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। दोपहर बाद सड़कों पर वाहनों की संख्या बढ़ने से माल रोड समेत मल्लीताल क्षेत्र में जाम की स्थिति बनने लगी। मुख्यमंत्री के शहर में होने के कारण चप्पे-चप्पे पर मौजूद पुलिस कर्मी जाम खुलवाने की कोशिश करते रहे।
वाहनों की संख्या के अधिक होने के वजह से शाम चार बजे तक डीएसए के पार्किंग स्थल पर दो सौ से अधिक वाहन पहुंचे, जबकि मैट्रोपोल पार्किंग शाम होते-होते पैक हो गई। इसके बाद यातायात पुलिस ने सैलानियों के वाहनों को सूखाताल स्थित पार्किंग में भेजा गया।शाम पांच बजे तक सूखाताल की 120 वाहनों की क्षमता वाली बहुमंजिला पार्किंग भी लगभग पैक हो चुकी थी। तल्लीताल स्थित लेकब्रिज चुंगी से दिनभर में पांच सौ वाहनों की प्रवेश किया, जबकि मुख्यमंत्री के दौरे के कारण सौ से ज्यादा वाहनों को पुलिस ने राजभवन रोड एवं अपर माल रोड से भी भेजा गया।