Nainital-Haldwani News

नैनीताल: शुरू हुई पुलिस की एंबुलेंस सेवा, जवानों समेत स्थानीय लोगों भी मिलेगी मदद


हल्द्वानी: कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जितने भरसक प्रयास डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंट लाइन वर्करों, सफाई कर्मियों व सामाजिक संस्थाओं ने किए हैं। उतने ही शानदार प्रयास पुलिस द्वारा भी किए गए हैं। उत्तराखंड पुलिस ने भी अपनी जान को जोखिम में डालकर जनसेवा की है। जब कर्फ्यू व लॉकडाउन में पूरा प्रदेश अपने घरों में बैठा था तो पुलिस के यह जवान ही थे जो हमारी रक्षा और हमें महामारी से बचाने के लिए सड़कों पर खड़े थे।

उत्तराखंड पुलिस के कितने जवान, अधिकारी तो कोरोना से संक्रमित भी हुए। कुछ ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा भी किया लेकिन फिर भी अन्य कर्मियों का हौसला ज़रा भी डिगा नहीं। जनजागरुकता अभियान में भी उत्तराखंड पुलिस का कोई सानी नही है। इधर नैनीताल पुलिस के जो वीर जवान कोरोना होने के बाद उसपर विजय हासिल कर रहे हैं। वे तुरंत अपला प्लाज्मा दान कर ज़रूरतमंदों की जिंदगी बचा रहे हैं। ऐसे में अब उत्तराखंड पुलिस को भी एंबुलेंस मिली हैं।

Join-WhatsApp-Group

दरअसल महामारी के दौरान पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों की मेडिकल सहायता के लिए काम किया जा रहा है। जिसमें सबसे पहले नैनीताल व काठगोदाम पुलिस चौकी में 26 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। इसी कड़ी में गुरुवार को पुलिस की ओर से एंबुलेंस सेवा भी शुरू की है। जिसके लिए एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने हरी झंडी दिखाई। बता दें कि इस वाहन की सेवा प्राथमिक तौर पर पुलिस कर्मियों व उनके परिजनों को मिलेगी। लेकिन ज़रूरत पड़ने पर स्थानीय लोगों की सेवा में भी इसे भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में करीब डेढ़ लाख लोगों ने कोरोना वायरस को हराया,अपने जिले का जानें हाल

यह भी पढ़ें: निवेश एक बार, आमदनी बार बार, बिष्ट उद्योग दे रहा है घर पर व्यवसाय शुरू करने का शानदार मौका

यह भी पढ़ें: फौरन निपटा लीजिए बैंक से जुड़े काम, मई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:डीएम को मिली शिकायत,राशन की दुकान पर अनिवार्य हुए ये नियम

यह भी पढ़ें: नैनीताल: महामारी से लड़ने के लिए युवा संभालेंगे मोर्चा, वेबसाइट पर करें पंजीकरण

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: मास्क के साथ भी इस्तेमाल कर सकेंगे ऑक्सीजन पंप,10वीं के आदेश डबराल ने किया आविष्कार

To Top