नैनीताल: सरोवर नगरी में एक वाट्सएप स्टेट्स ने हंगामें को पैदा कर दिया। हंगामें की चिंगारी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से शुरू होकर नैनीताल पहुंची। दरअसल शनिवार को मुरादाबाद निवासी एक युवती अपने दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने पहुंची थी। शाम को पूरा ग्रुप मॉलरोड में घूम रहा था। इसी दौरान युवती ने जूस पीते हुए एक सेल्फी ली और उसे वाट्सएप स्टेटस के रूप में डाल दिया। उसने इसका कैप्शन लिखा, आइएम एन्जॉय इन नैनीताल विद ड्रिंक । रात में जब परिवार के सदस्यों ने स्टेट्स देखा तो वो चौक गए। उन्हें लगा कि युवती शराब का सेवन कर रही है।
उन्होंने ऊधमसिंह नगर जिले में सरकार समर्थित संगठन के प्रदेशस्तरीय पदाधिकारी से मदद मांगी और उन्होंने नैनीताल एसएसपी को फोन पर सूचना दी। उन्होंने पुलिस से कहा कि जो महिला इन युवतियों को नैनीताल घुमाने ले गई है, वह उन्हें जबरन शराब पिला रही है। ये सुनकर पुलिस भी चौक गई और तुंरत चैकिंग के लिए टीम रवाना हुई। होटल पहुंचने के बाद पुलिस ने जब चैकिंग तो सामने आया कि युवती ने जूस पीते हुए फोटो अपलोड की थी। परिजनों को इसकी सूचना देने के बाद मामला शांत हुआ। बताया जाता है कि जिस महिला के साथ युवतियां आई थीं, वह स्कूल संचालिका है। उसके पति पुलिस महकमे में अफसर हैं।