Sports News

बधाई दीजिए, टिहरी की राघवी बिष्ट और देहरादून की नंदिनी का हुआ भारतीय क्रिकेट टीम में चयन


देहरादून: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की महिला चयन समिति ने 13 दिसंबर 2024 की रात 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है जो अगले दो सप्ताह में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 और इतने ही वनडे मैच खेलेगी। हरमनप्रीत कौर टीम की अगुआई करेंगी। इस टीम में उत्तराखंड की नंदिनी कश्यप और राघवी बिष्ट का भी चयन हुआ है। दोनों इससे पहले भारतीय टीम के लिए जूनियर लेवल क्रिकेट खेल चुके हैं । वहीं उत्तराखंड के लिए खेलते हुए भारतीय टीम का हिस्सा बनने वाले दोनों पहले खिलाड़ी है। ( India vs West Indies series)

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए भारतीय टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), नंदिनी कश्यप, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, संजना सजीवन, राघवी बिष्ट, रेणुका सिंह ठाकुर, प्रिया मिश्रा, तितास साधु, साइमा ठाकोर, मीनू मणि, राधा यादव।

Join-WhatsApp-Group

वनडे इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देयोल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), तेजल हसबनीस, दीप्ति शर्मा, मीनू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, तितास साधु, साइमा ठाकोर, रेणुका सिंह ठाकुर।

देहरादून की नंदिनी कश्यप

पिछले लंबवे वक्त से उत्तराखंड के लिए क्रिकेट खेल रही नंदिनी ने हर टूर्नामेंट में छाप छोड़ी है। नंदिनी भारतीय अंडर 19 टीम के लिए भी खेल चुकी है। उत्तराखंड के लिए भी उनके बल्ले से खूब रन निकले हैं तो वहीं विकेटकीपर के रूप में उनके कौशल ने हर किसी को प्रभावित किया है। इस बार क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की खिलाड़ी नंदिनी कश्यप ने सीनियर महिला T20 चैलेंजर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया। नंदिनी ने टीम ई के लिए खेलते हुए पांच पारियों में 332 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से चार फिफ्टी भी निकली। उनका औसत 80 से ज्यादा का रहा। यह प्रदर्शन उनके उज्जवल भविष्य की ओर इशारा करता है। नंदिनी उत्तराखंड की उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने जूनियर क्रिकेट से निकलकर सीनियर टीम में अपनी जगह बनाई है। ( Nandini Kashyap Selected for India)

टिहरी की राघवी को मिला ऑस्ट्रेलिया दौरे का इनाम

उत्तराखंड के लिए कई रिकॉर्ड स्थापित करने वाली राघवी बिष्ट को पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे का इनाम मिला है। इस साल राघवी का चयन इंडिया ए टीम के लिए हुआ था। वनडे में उन्होंने कंगारूओं को दिन में तारे दिखा दिए थे। उत्तराखंड की बेटी ने अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे को सफल बनाया है। तीन मुकाबलों में तीन अर्धशतक जमाकर राघवी बिष्ट ने भारतीय सीनियर टीम के लिए दावेदारी पेश की है। टी-20 मुकाबलों में जो कसर रह गई थी, वो राघवी बिष्ट ने वनडे में पूरी कर दी। पहले मैच में 82, दूसरे में 70 और तीसरे में 53 रन बनाकर राघवी ने अपनी प्रतिभा को दिखाया और अपने चयन को सही साबित किया। भारतीय टीम को भले ही वनडे सीरीज़ में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा लेकिन वनडे सीरीज़ में भारत को एक उभरता हुआ स्टार खिलाड़ी मिल गया है। यह पहली बार नहीं है, जब राघवी बिष्ट ने प्रदेश का नाम रोशन किया है, इससे पहले भी वो साल 2022 में उत्तराखंड का नाम रोशन कर चुकी हैं। महिला अंडर 19 वनडे टूर्नामेंट में दोहरा शतक लगाकर इतिहास रचा था। राघवी ने अंडर-19 वनडे टूर्नामेंट ( 2022-2023 ) में नागालैंड के खिलाफ हुए मैच में नाबाद 219 रन बनाए थे। राघवी की इस बल्लेबाजी के दम पर उत्तराखंड टीम ने 428 रन का स्कोर खड़ा किया था। और उत्तराखंड टीम ने नागालैंड को 400 रन से करारी शिकस्त दी थी।साल 2016 में राघवी ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया और अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर कुछ ही वर्षों में राज्य की टीम में जगह बना ली।  ( Raghvi Bist Selected For india)

नियमित खिलाड़ी बनने का होगा लक्ष्य

उत्तराखंड के दोनों खिलाड़ियों को टी-20 टीम में जगह दी गई है। नंदिनी और राघवी की कोशिश होगी कि इस मौके को भुनाया जाए और राष्ट्रीय टीम का नियमित खिलाड़ी बना जाए। हल्द्वानी लाइव डॉट कॉम पिछले कई वर्षों से दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर बनाए हुए है और हम बिल्कुल निश्चित है कि दोनों देश के लिए क्रिकेट की पिच पर लंबी पारी खेलेंगे।

To Top