Nandini Kashyap: Uttarakhand Cricket: सीनियर महिला वनडे चैलेंजर ट्रॉफी में भारतीय टीम की युवा खिलाड़ी नंदिनी कश्यप का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। नंदिनी ने टीम A के खिलाफ सलामी बल्लेबाज के रूप में 125 गेंद में 131 रनों की पारी खेली, जिसमें 19 चौके शामिल रहे। उनकी पारी के बदौलत टीम E ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 301 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ए ने इस मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम किया। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और धारा गुर्जर के बीच पहला विकेट के लिए 175 रनों की साझेदारी हुई जिसने मुकाबले को टीम ए की तरफ झुका दिया। इसके बाद मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने स्कोर बोर्ड को चलाए रखा और 26 गेंद पहले टीम ए ने 5 विकेट से मैच जीत लिया।
इससे पहले सीनियर महिला T20 चैलेंजर ट्रॉफी में भी देहरादून निवासी नंदिनी कश्यप का शानदार प्रदर्शन रहा था। उन्होंने पांच पारियों में 332 रन बनाए थे, उनका औसत 80 से ज्यादा का रहा। इसके बाद उन्हें भारतीय टीम में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए चुना गया था। T20 सीरीज खत्म होने के बाद नंदिनी ने जब उत्तराखंड क्रिकेट टीम के लिए वापसी की तो प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 118 रनों की पारी खेली हालांकि ये मुकाबला उत्तराखंड के पक्ष में नहीं रहा था।