नई दिल्ली: पुलवामा में जो हुआ उसने पूरे देश को आहत किया है। एक घटना ने पूरे देश में ऐसी दहशत फैलाई जिसकी चीख पुकार सालों तक याद रहेगी। रोजाना टीवी पर शहीदों के परिवार की कहानी देश को झंझोर रही है। इस हमले में भारत ने 40 से ज्यादा जवान खो दिए। पूरा देश इस हमले में शामिल ताकतों से बदला चाहता है। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान से संचालित होने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। वहीं इस हमले को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड गाजी को हमले के 90 घंटों के भीतर मार गिराया।
शहीदों के परिवार ने जो खोया उसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती है। वहीं अब शहीदों के परिवार की मदद के लिए कई कैंपेन चलाए जा रहे हैं। बड़े-बड़े अभिनेताओं और खिलाड़ियों ने भी शहीदों के परिवार को मदद के लिए बड़ा कदम उठाया है। इस क्रम में एक खबर बरेली से सामने आ रही है। एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल ने शहीदों के परिवार को करीब डेढ लाख रुपए राहत राशि के रूप में दी है।
प्रिंसिपल का नाम किरन जागवाल है। उन्होंने शहीदों की मदद करने के लिए अपने गहने बेच दिए। उन्होंने कहा कि जब मैनें शहीदों की पत्नियों को टीवी पर रोते देखा तो मैने यह फैसला लिया। किरन ने 1,38,387 रुपए की धन राशि प्रधानमंत्री रिलिफ फंड में डाली है। यह गहने उनके पिता ने उन्हें उपहार के रूप में दिए थे। उन्होंने पूरे देश से कहा कि हम सभी को इस दुख की घड़ी में शहीदों के परिवार की मदद करनी चाहिए। उन्होंने जो हमारे लिए किया है शायद ही हम कर सके। हमारे देश की जनसंख्या 130 करोड़ है और अगर एक रुपए भी हम दान करें तो काफी मदद हो सकती है। किरन के कदम ने एक बार फिर साबित किया है कि शिक्षक भगवान का रूप होता है। उसके कर्म पीढ़ी के लिए उदाहरण बन स्वच्छ समाज को सही दिशा में दिखाने का काम करते हैं।